पटवारी भर्ती घोटाला कि सीबीआई जांच हो
Breakingnews- latestnews-hindinews-ratlamsamachar-gaypan

आज संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ पटवारी भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर ज्ञापन दिया गया जो आदिवासी छात्र संगठन रतलाम एव बेरोजगार युवा छात्र संगठन रतलाम ने नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउंड) से एकत्रित होकर आक्रोश रैली के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ACS छात्र संगठन के व NEYU के नेतृत्व में मध्यप्रदेश भर्ती परीक्षा पटवारी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की निष्पक्ष एवं तुरंत CBI जांच व पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाने, एक ही कॉलेज ग्वालियर चंबल संभाग से NRI कॉलेज आफ इंजीनियरिंग जो भिंड बीजेपी विधायक संजीव कुशवाहा के कॉलेज से टॉप 10 की लिस्ट हे, जो पटवारी भर्ती परीक्षा में आगे हे, जिसकी संपूर्ण वीडियोग्राफी को उजागर करना एवं दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई एव न्यायिक एवं निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की, और ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया को ऑफलाइन मॉड देने की बात कही आगे आने वाली भर्ती को फर्जीवाड़ा से रोका जाए ऐसी तमाम फर्जीवाड़े को लेकर, ऐसी कई सारी अनगिनत मांगे विद्यार्थियों ने छात्र संगठन के माध्यम से रखी, अगर 10दिन में कार्रवाई नहीं होने पर संपूर्ण मध्यप्रदेश के विद्यार्थी एक साथ मिलकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एकत्रित होंगे, ज्ञापन में उपस्थित आदिवासी छात्र संगठन के अध्यक्ष दिनेश माल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तुलसी राम डिंडोर, मुकेश भाभर,सुरेश डांगी, अरविंद चरपोटा, बुरा लाल मईडा, प्रदेश संभाग सचिव बहादुर डामोर, गोपाल मईड़ा,शैलेंद्र डामोर, शैतान चारेल, पुष्पेंद्र राठौड़, राहुल सरगना, कमलेश्वर डोडियार, डॉक्टर अभय ओहरी, कमल डामोर, छात्रा सुनीता डोडियार, आदि हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।