हिस्ट्रीशीटर से अवैध मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने आदतन अपराधी हिस्ट्रीशीटर गुंडा को अवैध हथियारों के साथ अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा, अफिम एव एमडी की तस्करी / परिवहन करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Update24x.in :-
रतलाम l पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरी.ओ. पी. सिंह एंव टिम द्वारा मादक पदार्थों के परिवहन को रोकने हेतु लगातार सतत् प्रयास किये जा रहे थे, जिसमे दिनांक 18.12.2023 को सफलता प्राप्त करते हुए तस्करी कर बैचने के लिए जा रहा अवैध डोडाचुरा, अफिम, एमडी व हथियार जप्त कर अपराध क्रं. 862/2023 धारा 8/15, 18, 22 NDPS Act 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 18.12.2023 को मुखबीर सुचना मिली कि हसनपाल्या का फजलु जिप कमान्डर से अफिम डोडाचुरा एमडी लेकर रतलाम तरफ जा रहा है। जिसके पास हथियार भी हो सकते है। मुखबीर सुचना पर उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण गिरी ने अपने टिम के साथ सम्भावित स्थान खोखरा तिराहा महू निमच रोड पुलिया के पास जाकर घेराबन्दी कर मुखबीर के बताये अनुसार महेन्द्र कमान्डर जिप को पकड़ा जिसमे चालक से नाम पता पुछा जो मुखबीर के बताये आनुसार आरोपी फजलु उर्फ अली हुसैन निवासी हसनपाल्या का होना पता चला मुखबीर सुचना अनुसार वाहन कि तलाशी ली गयी तो गाडी मे 62 किलो ग्राम डोडा चूरा, 2 किलो 800 ग्राम अफिम 102 नग 12 बोर कारतुस के लोड बन्दुक मिली एव आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 01 जिन्दा कारतुस, 01 नोबाईल 01 डोगंल, 140 ग्राम एमडी एवं 26400 रुपये नगद मिलने पर मौके पर विधीवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 862/2023 धारा 8/15, 18, 22 NDPS Act 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
गिरफ्तार आरोपी:-
1. फजलु उर्फ अली हुसैन पिता मजीद खा मेवाती उम्र 38 साल निवासी हसनपाल्या थाना आँ. क्षेत्र जावरा जिला रतलाम
जप्त मश्रूका :-
कुल जप्त मश्रुका
62 किलो ग्राम डोडा चूरा
2 किलो 800 ग्राम अफिम
140 ग्राम एमडी,
02 नग 12 बोर बन्दुक,
03 जिन्दा कारतुस,
01 मोबाईल, 01 डोंगल, 26400 रुपये नगद, 01 कमान्डर जिप।
कुल किमती मश्रुका 20,21,150/- रुपये का जप्त.
सराहनीय भुमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरीक्षक ओ. पी. सिंह, उनि लक्ष्मीनारायण गिरी उनि राकेश मेहरा, प्रआर 300 कमल परमार. प्रआर 276 दिलीप शर्मा, प्रआर 850 शैलेष ठकराल, प्रआर 427 कृष्णपाल सिह पवार, आर 858 रविन्द्र सिह, आर 190 कृष्णपालसिह, आर 992 अर्जुन चदेल, आर 623 रमेश पांचाल, आर 999 कुलदिप जाट, आर 482 महेन्द्रसिह मआर राधा डामर एव सैनिक दिनेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।