खेलो इंडिया गेम्स में तेजस्वी का शानदार प्रदर्शन.....
रतलाम l खेलो इंडिया गेम्स में रतलाम की 13 वर्षीय तेजस्वी प्रजापति ने शानदार प्रदर्शन कर वेटलिफ्टिंग में नौवां स्थान प्राप्त कर प्रदेश में शहर का नाम रोशन कर सबसे कम उम्र की वेटलिफ्टर बन गई है l मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया गेम्स में रतलाम की प्रतिभा तेजस्वी प्रजापति ने 49 किलोग्राम वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में नौवां स्थान प्राप्त किया है l स्पर्धा में पहले नंबर पर असम की वेटलिफ्टर रही और गोल्ड मेडल जीता l सबसे खास बात यह है कि खेलो इंडिया गेम्स जैसी राष्ट्रीय स्पर्धा में रतलाम जैसे छोटे शहर से पहली बार किसी वेटलिफ्टर खिलाड़ी ने भाग लिया है इसका श्रेय कहीं ना कहीं खेल चेतना मेला को भी जाता है क्योंकि खेल चेतना मेला के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है वैसे तो तेजस्वी एथलेटिक्स में कई पदक जीत चुकी हैं लेकिन लगभग 2 महीने से वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा और 2 माह की ट्रेनिंग ली l तेजस्वी के पिता केशव प्रजापति ने बताया कि तेजस्वी रतलाम के नेहरू स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए जाया करती थी वही जिला खेल अधिकारी रुबीना दीवान ने तेजस्वी की प्रतिभा को परखा और वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग देना शुरू की और 2 महीने में ही तेजस्वी ने खेलो इंडिया गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया l तेजस्वी की कोच रुबीना दीवान का मानना है कि महज 13 वर्ष की उम्र में इतनी बड़ी स्पर्धा में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करना उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करता है l.