* पुरूस्कार पा कर प्रतिभाओं के खिले चेहरे *
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

रतलाम l श्री गुजराती बलाई समाज विकास समिति जिला रतलाम द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बड़बड़ हनुमान मंदिर राम भवन रतलाम पर किया गया उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री रोडमल जी राठौर साहब पूर्व विधायक एवं पूर्व वित्त आयोग अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय धर्म पाल जैन समाज विशेष अतिथि श्री भगवान सिंह जी जाधव प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश समाज कल्याण युवा समिति विशेष अतिथि श्री राजू धानक साब मंडल अध्यक्ष बीजेपी थांदला विशेष अतिथि प्रोफेसर श्री अमृतलाल जी परमार बिलपांक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रमेश चंद जी राठौर समिति जिला अध्यक्ष एवं श्री रामलाल जी मकवाना साहब अध्यक्ष सलाहकार मंडल के आतिथ्य में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पांचवी से कक्षा बारहवीं एवं स्नातक की कक्षाओ के छात्रों का जिन्होंने वर्ष 2023 की परीक्षा में प्रथम स्थान एवं इससे अधिक अंक प्राप्त प्रतिभागी छात्रों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया एवं साथ ही विभिन्न विधाओं में छात्रों द्वारा संभागीय राज्य एवं देश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया उन छात्रों का सम्मान किया गया साथ ही श्री रामलाल जी मकवाना द्वारा कक्षा 10 एवं कक्षा 5 वी के छात्रों को नगद राशि श्री पीरूलाल परमार द्वारा कक्षा 12 वी के छात्रों को नगद राशि प्रदान की एवं श्री भेरूलाल बामनिया द्वारा कक्षा 8 वी के छात्रों को नगद राशि प्रदान की व श्री कमलेश सोलंकी साब द्वारा कक्षा 5वी 8वी 10 वी 12 वी एवं महाविद्यालय परीक्षा में प्राप्त प्रविष्टि में जिन छात्रों के सबसे कम अंक प्राप्त किये उन छात्रों को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही समाज के इस वर्ष शासकीय सेवा में नियुक्त समाज जन का सम्मान किया गया
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के छात्रों एवं समाज जनों नेब सहभागिता की एवं समिति पदाधिकारी श्री पिरुलाल परमार ,श्री ईश्वर लाल परमार ,श्री सुभाष मकवाना श्री हरीराम परमार श्री सुरेश वर्मा श्री जगदीश पानोला श्री घनश्याम लिम्बोला श्री दशरथ यादव श्री पुखराज पानोला श्री लाल बहादुर चौहान संचालन श्री ईश्वर लाल परमार एवं जगदीश पानोला ने किया व आभार सुभाष मकवाना ने किया l