विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई

विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई l
Update24x.in:-   भारतीय मजदूर  संघ जिला रतलाम द्वारा गीता भवन जावरा में श्रमिक दिवस एवं भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री रमेश चंद्र जी शर्मा अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण बोर्ड भोपाल, मुख्य वक्ता के रूप में श्री शंभू गिरी जी गोस्वामी, ग्राम विकास क्षेत्र प्रमुख (मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़), भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख श्री दिनेश धनोतिया, विशेष अतिथि श्री नेपाल सिंह जी डोडिया हिंदू जागरण मंच प्रांत महामंत्री, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री बालमुकुंद पाटीदार, आंगनबाड़ी महासंघ की संयुक्त महामंत्री श्रीमती हेमलता शर्मा, श्री दिलीप मेहता, श्री गोवर्धन व्यास के विशेष आथित्य में संपन्न हुआ ।

 इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी के रूप में जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा जिला मंत्री श्री दिलीप पाटीदार, श्री भंवर सिंह जी राठौड़, जिला कोषाध्यक्ष श्री संजय राठौर, श्री श्याम मनोहर यादव ,जिला सह मंत्री श्री अभय जैन, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह सिसोदिया, श्री युवराज सिंह राणा, नगर अध्यक्ष श्री प्रमोद शाकल्य, नगर मंत्री श्री राजीव कुमार आर्य, श्री संदीप डुगलज, हेमलता पहाड़िया, शमशाद बी, रितु सिसोदिया, पुष्पा दडिंग शबाना बी तहसील अध्यक्ष श्री अंबाराम सूर्यवंशी तहसील मंत्री श्री बंकटेश्वर प्रजापत श्री कन्हैयालाल गुजराती श्री दिनेश रांगोटा श्री मुकेश रावल पूनम दायम यशोदा शर्मा आदि द्वारा स्वागत सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने जमीन स्तर से लगाकर मंत्रालय तक बैठे हुए सभी कर्मचारियों को कुछ न कुछ दिया है, उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सचिवों कोटवारों, मध्यान भोजन बनाने वाले रसोइयों आदि को मुख्यमंत्री जी द्वारा जो महा पंचायत बुलाकर स्वागत सम्मान के साथ सौगातें दी गई उसका भी जिक्र किया ।
मुख्य वक्ता शंभू गिरी जी गोस्वामी द्वारा कहा गया कि कार्यक्रम में मातृशक्ति की संख्या अधिक है मातृ शक्ति पर कई प्रकार का उदाहरण देते हुए उन्होंने नारी शक्ति के बलिदान तथा समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा भारत वर्ष कभी नारी शक्ति के इस बलिदान को भुला नहीं सकता है ।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री नेपाल सिंह डोडिया द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि जहां-जहां संघ को संगठन की आवश्यकता प्रति वहां पर संगठन का निर्माण होता रहा, राष्ट्र ऋषि दांतों पंजी ठेंगड़ी के त्याग और समर्पण को प्रत्येक कार्यकर्ता को याद रखना चाहिए ।

कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री बालमुकुंद पाटीदार आंगनबाड़ी महासंघ की संयुक्त महामंत्री हेमलता शर्मा द्वारा भी संबोधित किया गया ।

 इस मौके पर श्री कनीराम चौधरी श्री मनोहर प्रजापत श्री राजू खराड़ी श्री श्री नरेंद्र जैन श्री नागेश्वर पाटीदार श्री पंकज शाह श्री अरुण बरसोलिया श्री सत्यनारायण शर्मा श्री पदम सिंह ठाकुर श्री विनोद सूर्यवंशी श्री विनय परिहार श्री प्रकाश धाकड़ श्री सुरेश जोशी श्रीमती कल्पना शर्मा श्रीमती दीपिका चौहान श्रीमती मुन्नीबाई श्रीमती धापू मालवीय श्रीमती रजनी श्रीमती गुड्डी बाई श्रीमती शमीम बी श्याम पाटीदार श्री कैलाश जी परमार श्री जगपाल सिंह जी राठौर श्री उमाशंकर शर्मा श्री मोतीलाल बाबर श्री भरत जी तंवर श्री राजू जी खराड़ी आदि सैकड़ो भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी साथी उपस्थित थे।

????