कुछ रसूखदारों की जमीनों को बचाने के लिए किसानों को भूमिहीन होना पड़ सकता हैं 

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

कुछ रसूखदारों की जमीनों को बचाने के लिए किसानों को भूमिहीन होना पड़ सकता हैं 

जनहित संघर्ष समिति बैनर तले पहुंचे रतलाम कलेक्टट कार्यालय  नए अलाइयमेंट के विरोध में  सोपा ज्ञापन

किसानों का कहना है कि कुछ रसूखदारों की जमीनों को बचाने के लिए किसानों को भूमिहीन होना पड़ सकता हैं 

Update24x.in:- 

रतलाम l एमपी आरडीसी के विरोध में जनहित संघर्ष समिति द्वारा बैनर तले बड़ी संख्या में पहुंचे कलेक्टट कार्यालय वहां । अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन के दौरान जनहित संघर्ष समिति द्वारा बताया गया है कि भूतेडा 8 लाईन रोड से लगाकर हिंगलाज माता मदिंर रतलाम मंन्दसौर 4 लाईन रोड तक के प्रभावित कृषको ने कलेक्टर व अपर कलेक्टर जिला रतलाम से मिले और अपनी पीड़ा बताते हुए उन्हे अपना ज्ञापन सोपा तथा भूतेडा 8 लाईन चौराहे से लगाकर हिंगलाज माता मंदिर रतलाम  मंन्दसौर 4 लाईन रोड तक के नए अलाईमेंट को निरस्त करने तथा पुर्व से ही अर्जित भूमि पर ही सिटी 4 लाईन के रूप मे 4 लाईन रोड निर्माण की मांग रखी । इस समय प्रभावित मे सददाम हुसैन, बद्रीलाल पाटीदार, नंदकिशोर पाटीदार गोपाल सालित्रा, पंकज धामनोदिया, नाहरूलाल, विनोद, मुकेश एहमद, कैलाश बम्बोरिया, दिनेश राठौर, मोनू प्रजापत , मोहम्मद हुसैन, मानसिंह, रईस खान, जुनेद अब्बासी, जगदीश सालित्रा, ईरफान , ईमरान आदि प्रभावित कृषक व व्यापारी उपस्थित रहे। वही उनके द्वारा बताया कि आगे भी विरोध जारी रहेगा।