रिंगनोद थाना पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ एक युवक को पकड़ा  

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

रिंगनोद थाना पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ एक युवक को पकड़ा  

रिंगनोद थाना पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ एक युवक को पकड़ा  

Update24x.in  :- 

  रतलाम।  पुलिस कप्तान अमित कुमार के आदेश पर जिला पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ मुहिम चला रखी है । इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस को सफलता मिली है । यह सफलता रिगनोद थाना पुलिस के हिस्से में जा रही है । रिंगनोद थाना टीआई स्वराज स्वराज डाबी ने मूखबीर कि सूचना पर बरखेड़ी फंटा ढोढर के समीप नाकेबंदी की। पुलिस ने कार क्रमांक mp43 cb 4128 रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर 50 ग्राम मादक पदार्थ मिला जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है । पुलिस ने इस मामले में कार में सवार अहमद राजा उर्फ गोलू शेख पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नू खान उम्र 26 वर्ष निवासी ढोढर को हिरासत में ले लिया और कार सहित मादक पदार्थ को जप्त कर लिया गया । पुलिस तस्कर को कोर्ट में पेश कर उसकी डिमांड मांगेगा और उसके माध्यम से पुलिस जिस स्थान से मादक पदार्थ लाया है और कहां पहुंचने वाला था । इस संबंध में पूछताछ करेगी ,संभावना है कि इस मामले में आरोपीयो की संख्या बढ़ सकती है । इस कार्रवाई में थाना प्रभारी स्वराज डाबी उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम मीणा और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।