*24 घंटे मे चोरी का पर्दाफाश*

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

*24 घंटे मे चोरी का पर्दाफाश*


 *24 घंटे मे चोरी का पर्दाफाश*

Update24x.in  :-  

★घटना का विवरणः-दिनांक 18.09.2023 को फरियादी पुनित पिता विनोद शर्मा उम्र 34 साल निवासी- 155 इन्द्रा नगर रतलाम ने रिपोर्ट किया कि मेरे घर इन्द्रा नगर पर मरम्मत काम कर चल रहा है, जिसमे काम करने के लिये पुताई वाले, फर्निचर वाले आ रहे है। मेरे चाचीजी मंजू शर्मा मकान के उपरी हिस्से मे रहती है । कल दिनांक 17.09.2023 को मेरी चाचीजी मंजू शर्मा ग्वालियर से आयी तो मेरी चाची जी ने बताया कि उनके कमरे की अलमारी मे रखी उसकी दो सोने की अंगुठी, दो कान की झुमकी, एक नाक की नथ किमती 1,10,000 रूपये की ज्वेलरी नही दिखी तब मैने उपरी मंजील पर पुताई करने वाले के बारे मे जानकारी ली तो उपरी मंजील पर नितेश उर्फ बंटी सोलंकी ने पुताई की थी जो दिनांक 10.09.2023 के बाद से काम पर नही आया था । मै अपने साथ मेरी चाचीजी मंजू शर्मा को लेकर आया हूँ। रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जावे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 654/2023 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

कार्यवाही का विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा भा.पु.से. द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो मे चोरी गये मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशन प्राप्त होने पर थाना औ क्षेत्र रतलाम पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा एंव श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव वारंगे के  मार्गदर्शन पर थाना औ क्षेत्र रतलाम पर अपराध मे चोरी गये मश्रुता एंव आरोपी संदेही की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया एंव दिनांक 19.09.2023 को संदेही नितेश उर्फ बन्टी पिता बलवंतसिंह सोलंकी निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास नयागांव रतलाम की तलाश करते संदेही नयागांव टैंकर रोड़ पर मिला जिससे पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे फरियादी पुनित शर्मा के घर मे चल रहे पुताई के कार्य के दौरान घर की अलमारी को खोलकर उसमे रखी ज्वेलरी को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की गई दो सोने की अंगुठी, दो कान की झुमकी, चार कान के लोंग सोने के किमती 1,10,000 रूपये रूपये की आरोपी से विधिवत जप्त कर रिपोर्ट होने के 24 घंटे के भीतर ही माल की बरामदगी की गई है। 

★आरोपी का पूर्ण ब्योराः- 
01.नितेश उर्फ बन्टी पिता बलवंतसिंह सोलंकी निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास नयागांव रतलाम
थाना  आपराधिक रिकार्ड
औ क्षेत्र रतलाम  अपराध क्रमांक  721/2022 धारा 36 बी आबकारी एक्ट 
 अपराध क्रमांक 654/2023 धारा 380 भादवि 

★बरामद माल का विवरणः- 02 सोने की अंगूठी, 02 नगर कान की झूमकी, 04 नग कान के लोंग किमती 1,10,000 रूपये 
★सराहनीय भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत थाना औ क्षेत्र रतलाम, सहा.उप.निरी. रायसिंह रावत, आर 59 विरेन्द्र बारोड़ , आर 1081 संजय , आर 477 इमरान खान, आर 828 संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।