अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कैंसर सोसायटी ऑफ़ मध्य प्रदेश जिला तंबाकू नियंत्रण समिति एवं अग्रवाल युवा महासभा के

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कैंसर सोसायटी ऑफ़ मध्य प्रदेश जिला तंबाकू नियंत्रण समिति एवं अग्रवाल युवा महासभा के

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कैंसर सोसायटी ऑफ़ मध्य प्रदेश जिला तंबाकू नियंत्रण समिति एवं अग्रवाल युवा महासभा के पावन मंच पर आज 27 फरवरी को जैन स्कूल साबुत रोड के पीछे  मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर में 200 से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई मोबाइल स्क्रीनिंग वेन मे में टयूमर मार्कर जैसे सीए 125 कोमा पीएसी एएफपी सी ई ए एफ स्मीयर मैमोग्राफी टेस्ट एक्स-रे ब्लड शुगर आदि की जांच की जा रही है हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष और गौरव का अनुभव हो रहा है कि कल अलकापुरी चौराहे पर की गई जांच में एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं निकली जन चेतना और जनजागृति के पवित्र कार्यक्रम एवं गतिविधियों से पूरे मालवा अंचल में हर्ष व्याप्त हुआ है सोमवार को शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री कृष्ण गर्ग सीए दीपक राज सिंघल सीए राजेश अग्रवाल प्रांत अध्यक्ष धामनोद के अमित अग्रवाल राजेश अग्रवाल पचोर अग्रवाल महासभा के गोविंद अग्रवाल अशोक अग्रवाल डॉक्टर कैलाश अग्रवाल निर्मल अग्रवाल ललित अग्रवाल एवीएन युवा महासभा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर परामर्श देने के लिए पधारे डॉक्टर गोपाल यादव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कैंसर जैसी बीमारी में जिसको प्रथम अवस्था में ही यदि उसे पकड़ लिया जाए तो यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है इसलिए आम हर आम व्यक्ति को चाहिए कि प्रारंभिक अवस्था में ही डॉक्टर को दिखाएं युवा महासभा के सचिव आशीष कागला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रवाल मयूर अग्रवाल अंशुल एरन गौरव अग्रवाल आशीष पापड़ वाला मयूर अग्रवाल दीपक अग्रवाल engineer Pratham Mittal आदि ने लायंस समर्पण के अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल , लायन सुनीता साक्षी, भारती उपाध्याय ,डॉक्टर सुलोचना शर्मा, सोना शर्मा, विनीता पटेल, सपना कौशिक ,कौशल्या त्रिवेदी,  अर्चना झालानी ने भी अपनी सेवाओं प्रदान की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक श्री कृष्ण कुमार गर्ग एवं प्रांतीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित मानव की सेवा में 40000 वर्ग मीटर पर दिल्ली के साहिबा बाग में एक सेवा का मंदिर का निर्माण संस्था संस्था के माध्यम से करोड़ों रुपए की सहभागिता कर किया जा रहा हमने पूर्व में भी कई शिविर लगाए हैं यहां पर शिविर खत्म करने के बाद 12 अन्य शहर जिसमें मंदसौर नीमच धामनोद महू खंडवा बुरहानपुर इंदौर देवास उज्जैन जैसे शहर भी शामिल है लगाए जा रहे हैंसंस्था के प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहा की जनमानस की सभी सामाजिक संस्थाओं स्वयंसेवी संगठनों एवं प्रत्येक दया का भाव रखने वाले व्यक्ति से हमें दान की नहीं योगदान की आवश्यकता है हमने पूर्व में भी कई शिविर लगाए हैं आधुनिक खान-पान से आज किसी भी व्यक्ति को तब क्या समस्या हो जाए नहीं कहा जा सकता लेकिन शुरुआत में ही हम किसी भी समस्या के लक्षण को पकड़ कर उसे आगे बढ़ने से रोक सकते हैं लायंस क्लब के श्री नीरज सिरोलिया दिनेश कुमार, गोपाल जोशी ,स्नेह सचदेवा आदि ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की कार्यक्रम का संचालन अशोक अग्रवाल ने किया आभार मयूर अग्रवाल ने किया युवा महासभा के प्रांतीय महामंत्री नीलू अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम में बोहरा समाज से नेत्रहीन डॉक्टर फातिमा ठाकुर  जोकि फिजियो में अंकोलॉजिस्ट हैं एवं कैंसर के खिलाफ लोगों का उपचार कर रही हैं उनके दो छोटे-छोटे बच्चों के होने के बाद भी वे शिविर में लोगों रोगियों की सेवा करने के लिए उपलब्ध है मंगलवार 28 फरवरी को मोबाइल स्कैनिंग वेन एवं डॉक्टर्स स्टेडियम मार्केट चौपाटी पर सुबह 10:00 से 5:00 रहेंगे कृपया अधिक से अधिक व्यक्ति इस शिविर का लाभ उठाकर जागरूकता का परिचय देवें