आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की वाहन रेली सम्पन्न।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की वाहन रेली सम्पन्न।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की वाहन रेली सम्पन्न।

"सरकार को अतिशीघ्र क्रमोन्नति - पदोन्नति आदेश जारी करना ही होगा।" -- 
प्रकाश शुक्ला (संभागाध्यक्ष)
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ 
संभाग - उज्जैन


----------------------------------------

रतलाम / निप्र।  आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला रतलाम की वाहन रैली कालिका माता मंदिर परिसर बग़ीचे से आरंभ होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि तहसीलदार महोदय को दिया।
रेली का उद्देश्य कर्मचारियों को पदोन्नति क्रमोन्नति ओर पुरानी पेंशन पुनः लागू करने के लिए एवं अन्य विषय पर था।
रैली को वक्ताओं ने संबोधन किया जिनमें संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमति ललिता कदम, संभागीय संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़, जिला सचिव राजेश स्वर्णकार, जावरा ब्लाक अध्यक्ष अशोक कुमार दडिंग, पिपलौदा ब्लाक अध्यक्ष सुरेश जगदेव, बाजना अध्यक तेजू डोडियार, सैलाना अध्यक दिनेश परमार ने किया। ओर सभी ने एक स्वर में मांग की उनकी मांगे जल्द मानी जाए और कर्मचारियों को राहत दी जाए।
            कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन का वाचन जिला सचिव राजेश स्वर्णकार एवं श्रीमती शोभा शेर ने किया। संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ ने तहसीलदार बृजभूषण शर्मा महोदय को ज्ञापन सौंपा।

       कार्यक्रम का संचालन एवम रैली का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटी ने किया। रैली में बड़ी भारी संख्या में अध्यापक, शिक्षक साथी अपनी मांगों के समर्थन में उपस्थित थे। जिनमें किरण पाटीदार जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती संध्या जैन, रानी वर्मा मीनाक्षी अग्रवाल चंचला व्यास, स्वेता टांक, सारिका व्यास, अलका वोहरा, निर्मला गायकवाड़, रेखा पंवार, रमेश उपाध्याय, सत्यनारायण माली, अमित झा, मनीष द्विवेदी, गोविंद पाटीदार, हरीराम जाटवा, ब्रजेश झा, प्रशांत खरे, यशवंत खंडेलवाल, बाबुलाल परिहार, सोमलाल निनामा, जगदीश वसुनिया, संजय गुर्जर, प्रकाश सोनार्थी सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित थे।

-------------------------------------------

*प्रमुख मांगें-...*
----------------

(01) अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी पुराने शिक्षक संवर्ग की भांति अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जावे । 
(02) 12 और 24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग में कार्यरत अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित क्रमोन्नति या समयमान वेतनमान के आदेश जारी किए जावे ।।
(03) अध्यापक शिक्षक संवर्ग की आपसी वरिष्ठता सूची का अंतिम प्रकाशन कर उच्च पदों के लिए पात्र अध्यापक शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति का दिया जावे ।
(04) विगत वर्षों में सेवानिवृत्त और दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवार के सदस्य को अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति ग्रेच्युटी का लाभ दिया जावे।
(05) अतिशेष अध्यापक शिक्षक संवर्ग की रिक्त पदों पर स्वैच्छिक आधार पर पदस्थापना की जावे । 
(06) विगत वर्षों में दिवंगत अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवार के सदस्य के लंबित अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जावे।
(07) माह सितम्बर 2022 में अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों और समास्याओं के निराकरण के लिए की गई हड़ताल के दौरान शामिल अध्यापक शिक्षक संवर्ग के विभागीय दंड समाप्त करते हुए रोके गए हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान किया जावे ।
(08) 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के छठवें वेतनमान के निर्धारण हुई वेतन विसंगति में सुधार किया जावे ।
(09) अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कोई भी विभागीय प्रशिक्षण सिर्फ कार्य दिवसों में ही रखें जावें।

राजेश स्वर्णकार
जिला सचिव
9907033001