इन्फिल्ड बुलेट चुराने वाला रतलाम पुलिस की गिरफ्त में  

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

इन्फिल्ड बुलेट चुराने वाला रतलाम पुलिस की गिरफ्त में  

 इन्फिल्ड बुलेट चुराने वाला रतलाम पुलिस की गिरफ्त में  

Update24x.in:- 

घटना का विवरणः- वर्ष 2021 मे थाना स्टेशन रोड रतलाम के न्यु रोड से फरियादी की इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 को अज्ञात व्यक्ती द्वारा चोरी कर ले गया था । थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।

कार्यवाही का विवरणः-  09.12.2023 को चीता फोर्स द्वारा दौराने रात्री गश्त टेंकर रोड रतलाम मे एक संदिग्ध व्यक्ती अपनी इन्फिल्ड बुलेट लेकर जाते हुए को पुछताछ हेतु रोक कर नाम पुछते उसने अपना नाम राजकुमार पंवार पिता घनश्याम पंवार उम्र 19 वर्ष निवासी टेंकर रोड रतलाम ने उससे बुलेट के बारे मे पता करते इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 जिसके नम्बर, ईंजिन नं. व चेचिस नं. चेक करते इन्फिल्ड बुलेट संदीग्ध अवस्था मे पायी गयी जिसे थाना लेकर आये और राजकुमार से इन्फिल्ड बुलेट के बारे मे पूछताछ करते बताया कि उसके जीजा श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ द्वारा पाँच छः दिन पहले मेरे घर टेंकर रोड रख दी थी । जिस पर श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ को काकनवानी जिला झाबुआ से लाकर इन्फिल्ड बुलेट के बारे मे पूछते पर बताया कि वर्ष 2021 मे न्यु रोड रतलाम से चोरी की थी । जिस पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ के कब्जे से इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।

आरोपी का ब्योराः- 01. श्रवण पिता कन्हैयालाल माली निवासी मालीकुआ रतलाम हा.मु. काकनवानी जिला झाबुआ l

 आरोपी का आपराधीक रिकार्डः- 1. थाना स्टेशन रोड रतलाम- अप.क्र. 550/21 धारा 379 भादवि 
2.थाना डीडी नगर रतलाम अप.क्र. 252/2019 धारा 498ए,323 भादवि
3. थाना माणकचौक रतलाम अप.क्र. 385/21 धारा 379 भादवि 
4.थाना काकनवानी जिला झाबुआ अप.क्र. 251/22 धारा 34(1) आबकारी एक्ट

जप्त सामग्री का विवरण  - इन्फिल्ड बुलेट क्र. MP43EC8565 कीमती 1,00000/- रूपये  
 
सराहनीय भूमिकाः- 1.निरी. राजेन्द्र वर्मा, 2. प्रआर. 802 धीरज गावडे, 3. आर.1081 संजय चौहान, 4.आर. 477 ईमरान, 5.आर.  310 कारूलाल, 6. आर. 1115 बबलु मालवीय, 7 आर. 500 दिनेश मईडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।