भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar
भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह संपन्
Update24x.in:-
रतलाम l भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट एसोसिएशन शाखा क्रमांक एक काटजू नगर का स्नेह मिलन समारोह करमदी रोड स्थित भाणावत फार्म हाउस पर संपन्न हुआ l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर डिविजनल काउंसिल के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अभिकर्ता शरद चतुर्वेदी थे जबकि विशेष अतिथि शाखा प्रबंधक पुनीत जालंधरा एवं नितिन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया l अतिथियों का स्वागत लियाफी शाखा के अध्यक्ष अशोक भानावत,उपाध्यक्ष संदीप निगम,सचिव चेतन पडियार,कोषाध्यक्ष मनीष टॉक एवं वरिष्ठ अभिकर्ता साथियों द्वारा किया गया l अभिकर्ताओं सर्वश्री सुनील मालपानी,राकेश गुर्जर,संदीप सकलेचा,मुकेश खंडेलवाल,श्रीमती मेघा उपाध्याय एवं प्रीतिबाला मंडलोई द्वारा अपने उद्बोधन में अभिकर्ताओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला गया l . शाखा सचिव चेतन पडियार द्वारा लियाफी से जुड़ने के लाभ तथा संगठन को मजबूत करने का आवाहन किया गया l कोषाध्यक्ष मनीष टॉक द्वारा पिछले वर्ष किए गए खर्चों का हिसाब किताब प्रस्तुत किया ग वरिष्ठ अभिकर्ता एवं लियाफी इंदौर मंडल के उपाध्यक्ष शरद चतुर्वेदी ने संगठन को मजबूत करने और उसके प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य करने की अपील की तथा लियाफी द्वारा अभी तक अभिकर्ताओं को प्राप्त हुई विभिन्न सुविधाओं का विस्तार से उल्लेख किया l साथ ही उन्होंने आगामी 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे अभिकर्ता संरक्षण दिवस को धूमधाम से मनाने का आवाहन किया l. शाखा अध्यक्ष अशोक भानावत ने अपने उद्बोधन में लियाफी द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा संगठन का महत्व एवं लियाफी के प्रति निस्वार्थ भाव से जुड़ने की अपील कि l सहायक शाखा प्रबंधक नितिन चंदा द्वारा अभिकर्ता साथियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया l. शाखा प्रबंधक पुनीत जालंधरा द्वारा अपने उद्बोधन में अभिकर्ताओं से एकजुट रहकर उत्कृष्ट कार्य संपादित करने की अपील की तथा उन्हें हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया l इस अवसर पर श्रीमती मेघा उपाध्याय तथा अध्यक्ष क्लब की आजीवन सदस्यता प्राप्त करने वाले अभिकर्ता शरद चतुर्वेदी एवं संदीप निगम का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा किया गया l. इस अवसर पर विकास अधिकारी शैलेंद्र मीणा एवं ऋतुराज मीणा तथा अभिकर्तागण सर्वश्री विनय पडियार,कैलाश प्रजापत,मोहन पाटीदार,राजेंद्र राव,अशोक पोरवाल,सतीश चौरड़िया,आशीष देवड़ा,धनसिंह राठौड़,लक्ष्मीनारायण करमैया,राजेश माहेश्ववरी,चंद्रशेखर सोलंकी,सुरेश पाटीदार,मनीष पंडित, राम मोटिया,नागेश्वर पांचाल,
अल्पना पापरीवाल,पवन पाटीदार, अमृतलाल पाटीदार,देवीलाल परिहार,
भीमराज पाटीदार,कैलाश गेहलोत, सचिन नादेचा तथा मनोज पाटीदार आदि अभिकर्ता साथी उपस्थित थे l. कार्यक्रम का संचालन मनीष टॉक ने जबकि आभार संदीप निगम ने व्यक्त किया l .