* रतलाम जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया आदेश निरस्त करने की मांग *

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

* रतलाम जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया आदेश निरस्त करने की मांग *

* रतलाम जिला प्रशासन द्वारा निकाला गया आदेश निरस्त करने की मांग *
रतलाम  l(निप्र)। रतलाम जिले में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को उनका व उनके परिवार का नाम रतलाम जिले की मतदाता सूची में दर्ज कराने के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र ने रतलाम कलेक्टर एनके सूर्यवंशी से मुलाकात की। जोकचन्द्र ने लिखित में ज्ञापन देकर बताया कि रतलाम जिला सहायक आयुक्त जनजाति कार्य द्वारा निकाला गया आदेश असंवैधानिक होकर मतदाताओं के मौलिक अधिकार का हनन है। जोकचन्द्र ने बताया पूरे प्रदेश के जो सरकारी अधिकारी, कर्मचारी रतलाम निवास कर रहे है, उनका तो ठीक उनके परिवार के लोगों का नाम भी रतलाम की मतदाता सूची में न जुड़वाने पर उन्हें वेतन रोकने तक की धमकी दी जा रही है। जोकचन्द्र ने बताया हर व्यक्ति को उसके क्षेत्र में मत डालने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन रतलाम प्रशासन द्वारा जबरन कर्मचारियों व अधिकारियों व उनके परिवार के लोगों से उनका हक छीना जा रहा है। जोकचन्द्र ने कलेक्टर से आदेश निरस्त करने की मांग की। कलेक्टर ने चूक मानते हुए आदेश को संशोधित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत रतलाम के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, पिपलिया कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, नारायणगढ़ पार्षद दिलीप पाटीदार, सुनील पाटीदार, राजेश भारती, सेजावत के पूर्व सरपंच हीरालाल परमार, अनंतलाल पाटीदार, राजू कुमावत, प्रेमसिंह गामड़, बीएल सूर्यवंशी,  राजेश परमार, जितेन्द्र परमार, लोकेश चड़ावत, भगवती पाटीदार आदि उपस्थित थे।
-----