धार्मिक नगरी रतलाम नगर में श्री कामधेनू कैंसर हॉस्पिटल के सहायतार्थ

धार्मिक नगरी रतलाम नगर में
श्री कामधेनू कैंसर हॉस्पिटल के सहायतार्थ
*श्रीमद् भागवत कथा* का आयोजन परम पूज्य पुराण मनीषी आचार्य
*श्री कौशिक जी महाराज (वृन्दावन)*
के मुखारविंद से दिनांक 7 से 14 फरवरी को होने जा रहा है जिसके आयोजन हेतु प्रेसवार्ता 6 फ़रवरी को रखी गयी , प्रेस वार्ता में सभी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवम इंटरनेट पोर्टल से जुड़े पत्रकार को संबोधित करते हुए खुशी *एक पहल* वेलफेयर सोसाइटी एव विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटी ट्रस्ट शाखा रतलाम के पदाधिकारी एवं कार्यक्रम की केंद्रीय समिति के सदस्यों ने बताया कि कौशिक जी महाराज भागवत कथा के लिए अपने लिए कोई शुल्क नहीं लेते बल्कि वह 100000 गायों की गौशाला के निर्माण के लिए एवं एक मानव सेवा और गौ सेवा को समर्पित कामधेनु कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण के लिए उस राशि का सदुपयोग करते हैं, अभी कौशिक महाराज जी की गौशाला 21 एकड़ में पूर्णतः निर्मित है जहां हजारों की संख्या में गौ माता स्वस्थ रुप से रहती है ।।100000 गायों की गौशाला के संकल्प के लिए महाराज जी ने अन्य त्याग रखा है, वे केवल फलाहार एवं गौ दुग्ध पर जीवन व्यतीत करते है।
उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पूरी तरह से गौ सेवार्थ एवं मानव सेवा से एवं विश्व कल्याण जन-जन के कल्याण हेतु इस कथा का आयोजन खुशी एक पहल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा सभी धार्मिक सामाजिक आध्यात्मिक संगठन एवम समाज सेवी जनों के सहयोग से किया जा रहा है। यह संस्था रतलाम में सामाजिक क्षेत्र में विगत 3 सालों से अधिक समय से सक्रिय है एवं कोरोना में सबसे ज्यादा पहचान में आई जब इन्होंने 19 सौ से ज्यादा राशन किट, भोजन के पैकेट, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए स्टीम ऑन व्हील चलाकर और कई पर्यावरण के क्षेत्र में काम करके अपना योगदान समाज को दिया है।। केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महाराज जी की कथा जो कि 7 तारीख से 14 तारीख तक चलेगी जिसका 12:00 से 4:00 बजे तक रहेगा। संस्था एवम केंद्रीय समिति ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए पुण्य अर्जन करने के लिए कथा श्रवण करने अवश्य पधारें ।। कोशिक महाराज जी को लेकर संस्था कुछ विद्यालयों में भी जाएंगे जहां पर उनके युवाओं के लिए संदेश होंगे, एवं रतलाम नगर की अधिक से अधिक गौशालाओं में महाराज जी का अवलोकन एवं दर्शन हेतु जाना होगा ।। रतलाम जिले के धर्म प्रेमी सर्व समाज हर वर्ग के व्यक्ति और अनेक संगठनों का इसमें योगदान है, और सभी को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है ।। यह कार्यक्रम संपूर्ण रतलाम नगर का है और संस्था यह मानती है कि इस में आयोजक रतलाम नगर की जनता है।। अभी तक सर्व समाज की दो बैठक के रखी गई जिसमें कि कार्यक्रम से जुड़े अलग-अलग व्यवस्थाओं में समाजसेवी प्रबुद्ध जनों का सहयोग एवं संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ है, इस हेतु कार्यक्रम के एवं कथा के इस पुण्य पुनीत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय समिति में मनोहर पोरवाल मोहन मुरली वाला गोविंद काकानी राजेश तिवारी कपिल व्यास नीलेश पटेल राकेश मिश्रा राजेंद्र सिंह गोयल हरीश जोशी दिनेश वाघेला एवं विवेक चौधरी है और संस्था ने अधिक से अधिक धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करे।।
इस पुनित भागवत कथा में समाज के हर वर्ग का व्यक्ति जुड़ सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है, एवं वनवासी भाई बहनों को भी इसमें भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया है, एवं उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने का प्रयास प्रबंध समिति के द्वारा किया जा रहा है, और उन सभी भाई बंधुओं को तुलसी माला एवम रुदाक्ष का वितरण किया जाएगा ।
कथा के प्रथम दिन 7 फरवरी को सुबह 10:30 बजे बड़बड़ हनुमान मंदिर से कथा स्थल विधायक सभागृह तक श्रीमद् भागवत कथा की पोथी एवं महाराज जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है नगर की जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक मात्रा में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।।
विधायक सभागृह में आयोजित प्रेस वार्ता में भागवत कथा के आयोजन के उद्देश्य की भूमिका विकास शेवाल के द्वारा रखी गई एवं अध्यक्ष हरीश जोशी सचिव अमन माहेश्वरी कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा निखिलेश सोनी भूपेंद्र सिंह एवम केंद्रीय समिति से राकेश मिश्रा , दिनेश वाघेला केंद्रीय समिति के सदस्य एव प. संजय दवे विशाल वर्मा और खुशी वेलफेयर संस्था के एवं समाज के समाजसेवी संगठन, धार्मिक संगठन आध्यात्मिक संगठन के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।।