ना नामली पुलिस द्वारा ब्राऊन शुगर (स्मैक) ले जाते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 8.10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
Breaking news - Latest-news - hindi news -crime news - hindi news

थाना नामली पुलिस द्वारा ब्राऊन शुगर (स्मैक) ले जाते एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 8.10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त
Update24x.in :-
रतलाम । पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय, परिवहन एवं सेवन करनेb वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं। श्रीमान के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली विक्रमसिंह चौहान व थाना नामली की विशेष टीम द्वारा दिनांक 09.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय पिता गोपाल राठौड उम्र 30 साल निवासी सेमलिया रोड नामली को 8.10 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) ले जाते गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ पर उक्त ब्राऊन सुभाष जाट निवासी नामली से लाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं.340/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामले में फरार आरोपी सुभाष जाट की तलाश की जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपी- 01. विजय पिता गोपाल राठौड उम्र 30 साल निवासी सेमलिया रोड नामली
फरार आरोपी- सुभाष जाट निवासी नामली जिला रतलाम
जप्त मश्रुका-
1.ब्राउन शुगर(स्मैक) 8.10 ग्राम किमती करीबन 24000/- रुपये,
2.एक मोबाइल फोन किमती करीबन 1000/-रुपये, नगदी 250रूपये
3.एक हीरो पेशन प्रो मोटर सायकिल क्रं.MP43DQ9731 किमती करीबन 40000/-रुपये
कुल जप्त मश्रुका किमती करीबन 65250/- रुपये
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक श्री विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उनि रायसिंह रावत, उनि सचिन डावर, उनि के.के. पटेल, प्रआर. 919 गोपाल खराडी, आर. 175 कुनाल रावत, आर.1042 मनोज मुजाल्दे, आर.183 अविनाश यादव, प्र.आर.447 हिमांशु भार्गव,आर.556 कुलदीप व्यास, आर.1037 शांतिलाल, आर.548 मनोहर नागदा, आर.शिवराम मोर्य की सराहनीय भूमिका रही।