गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय की जन्म जयंती को वीर महिला स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय की जन्म जयंती को वीर महिला स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया

गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय की जन्म जयंती को वीर महिला स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया l

Update24x.in :-
 रतलाम  ।  श्री गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा गुर्जर समाज की गौरव व इतिहास में राणा उदय सिंह के जीवन की रक्षा करने वाली और समस्त गुर्जर समाज को धाभाई उपाधि से सम्मानित करवाने वाली गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय की 535 वी जन्म जयंती को महिला दिवस पर महिला स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गुर्जर समाज युवा इकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर द्वारा संबोधित करते हुए एकत्रित महिलाओं को विस्तार से गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय के त्याग तथा बलिदान के बारे में बताया की कैसे  मेवाड़ राज्य की रक्षा के लिए दूध पिलाने का कार्य करने वाली धाय माँ होते हुए भी अपने पुत्र चंदन का बलिदान देकर राज्य को बचाया इसलिए पन्नाधाय का स्मरण करना समस्त गुर्जर समाज के लिए गौरव की बात है और उनके गौरवमयी इतिहास से  गुर्जर समाज  के प्रत्येक सदस्य को जानकारी होना  अत्यंत आवश्यक है l कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित महिलाओं को गुर्जर वीरांगना पन्नाधाय के जीवन आदर्शो पर चलने तथा अपने नित्य जीवन मैं परिवार मैं समाज मैं आदर्श को स्थापित करने की शपथ भी दिलाई  गई l कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुर्जर समाज युवा इकाई अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर महिला शक्ति से दीपिका गुर्जर सीताबाई गुर्जर संगीता गुर्जर शकुंतला गुर्जर ज्योति गुर्जर लक्ष्मी गुर्जर संतोष गुर्जर राधिका गुर्जर पूजा गुर्जर नीता पंडित राजकुवर आशावत आदी बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी कार्यक्रम के अंत में आभार माधव गुर्जर द्वारा माना गया