श्री गुजराती बलाई समाज विकास समिति रतलाम द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

श्री गुजराती बलाई समाज विकास समिति रतलाम द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन

 Update24x.in  :-  

  रतलाम।    श्री गुजराती बलाई समाज विकास समिति रतलाम द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं युवाओं का केरियर मार्गदर्शन का आयोजन श्री बड़बड़ हनुमान मंदिर जानकी मंडप में आयोजित किया गया  l उक्त आयोजन में मध्यप्रदेश गुजरात राजस्थान राज्यों के समाज जन एवं युवक युवतियां उपस्थित हुवे । युवाओं ने मंच पर एक एक करके अपना एवं अपने परिवार का परिचय दिया  । उक्त आयोजन में 63 युवतियां एवं 114 युवाओं ने सहभागिता की आयोजन के अवसर पर समाज की स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया  । आयोजन की अध्यक्षता  रमेश चंद्र राठौर अध्यक्ष श्री गुजराती बलाई समाज विकास समिति एवं  श्री  मकवाना अध्यक्ष सलाहकार मण्डल मुख्य अतिथि  नवल सिंह ओसवाल साब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा संघ विशेष अतिथि  गोविंद सोलंकी सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक इंदौर , भगवान सिंह जाधव प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश समाज कल्याण , छोटेलाल डोडिया प्रदेश अध्यक्ष युवा संघ, उमरावसिंह राठौर जनपद अध्यक्ष बड़नगर, कन्हैया लाल परमार adoसेवा निवृत्त , हरिशंकर पाटनेश सरपंच असलाना, कालुराम परमार प्राचार्य ,सुश्री भावना वर्मा श्रीमति नीता परमार  मयाराम सौलंकी सेवानिवृत्त इंजी.sdo,  राजु धानक के आतिथ्य में आयोजित किया गया आयोजन में अतिथियों द्वारा युवाओं के  करियर मार्गदर्शन पर युवाओं का मार्गदर्शन किया गया उक्त आयोजन के अवसर पर श्री प्रिंस पिता श्याम सुंदर परमार का एथलेटिक्स में नेशनल चयन होने पर समिति एवं एवेंजर्स अकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही  अभिषेक पिता गोकुल बघेल  देवास अमेरिका में मेडिकल रिसर्च के लिए सम्मानित किया एवं  चंद्रकांत पिता अनोखीलाल राठौर के सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर चयनित होने,  संजय जोगदिया निवासी नागदा के SF मे चयन होने  पर सम्मानित किया गया साथ ही समाज के सेवानिवृत्त  कन्हैया लाल परमार ado, श्री तेजकरण परमार साब देवास  जगदीश पानोला शिक्षक का सम्मान किया गया    उक्त आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के लगभग 5000 समाज जनों ने सहभागिता की  आयोजन उपरांत भोजन का आयोजन किया l गया आयोजन समय श्री गुजराती बलाई समाज विकास समिति रतलाम के  उपाध्यक्ष श्री पीरूलाल परमार  गोपाल सिंह परमार सह संयोजक  सुरेश वर्मा प्रचारमंत्री  हरीराम परमार  मांगीलाल परमार सहा सचिव  लालबहादुर सिंह चौहान  संजय चौहान  दसरथ यादव   घनश्याम निम्बोला,    पानोल विनोद वर्मा, कमलेश ज सोलंकी  शंकर  परिहार  नागेश्वर जी परमार श्री दिलीप राव,  भेरुलाल  बामणिया श्री मोहन वाघेला  मुकेश¹  परमार  सुशील मोहन गुजराती  भेरुलाल   सत्यनारायण  सोलंकी 1श्री नरेंद्र  पानोला  रवि परमार  राकेश  बिलवा  भेरुलाल  मकवाना  जगदीश  गुजराती  मनोहर  मकवाना गेंदालाल मकवाना  छगनलाल जी तण्डावी  मनीष परमार  राकेश परमार  महेश परमार शुभम परमार  प्रदीप परमार  ईश्वर लाल परमार   नागेश्वर सोलंकी एवं समाज के गणमान्य समाज जन उपस्थित थे l  कार्यक्रम का सफल संचालन  ईश्वर लाल परमार  जगदीश पानोला  हेमेन्द्र वाला ने किया l
कार्यक्रम की सफलता पर आभार  सुभाष मकवाना कोषाध्यक्ष द्वारा व्यक्त किया गया l