पंडित व्यास का हुआ मनोनयन
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

पंडित व्यास का हुआ मनोनयन
Update24x.in:-
रतलाम:- मध्य प्रदेश में ब्राह्मण समाज के उत्थान व संगठित करने के उद्देश्य को लेकर *श्री शाश्वत सेवा संगठन (विप्र)* की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से ब्राह्मणों की स्थिति है उसको देखते हुए इस संगठन का निर्माण किया गया है संगठन के माध्यम से सभी ब्राह्मण एक मंच पर उपस्थित रहकर जो भी अपनी परिस्थितिया है उसे एक दूसरे को अवगत करा कर उनके जो रुके कार्य हैं उनका पूरा करना यही लक्ष्य लेकर संगठन का निर्माण किया गया है संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रतलाम के *पंडित ईश्वर जी व्यास* (रेल नगर) को व प्रदेश महामंत्री के पद पर रतलाम के *पंडित हरीश जी शर्मा* (इंद्रा नगर) को मनोनीत किया गया है पंडित ईश्वर जी व्यास व पंडित हरीश जी शर्मा के इस मनोनयन पर सभी इष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त है उनके इस मनोनयन पर उनके मित्र कमलेश जोशी ,सुनील जोशी ,जयप्रकाश शर्मा, हेमंत शर्मा, हितेश पंडित ,कृष्ण शर्मा ,पंडित मुकेश नागर ,पंडित नरेश शर्मा ,सुनील व्यास, हिमांशु व्यास, चेतन शर्मा, पंकज तिवारी, ललित शर्मा,ओमप्रकाश दुबे,रवि मिश्रा आदि ने उनको मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l