गोल्ड काम्प्लेक्स के नाम पर सेकड़ो जीवो की हत्या घोर अपराध.... दोषियों को अविलम्ब न्यायोचित सज़ा मिले  - राव

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

गोल्ड काम्प्लेक्स के नाम पर सेकड़ो जीवो की हत्या घोर अपराध.... दोषियों को अविलम्ब न्यायोचित सज़ा मिले  - राव


गोल्ड काम्प्लेक्स के नाम पर सेकड़ो जीवो की हत्या घोर अपराध....
दोषियों को अविलम्ब न्यायोचित सज़ा मिले  - राव
रतलाम / भाजपा के पूर्व जिला मिडिया प्रभारी एवं पूर्व पार्षद अरुण राव ने मुख्यमंत्री एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर शहर में बनने जा रहे गोल्ड कॉम्प्लेक्स के नाम पर हरे - भरे विशाल वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और परिणाम स्वरुप मारे गए मुक, बधिर पक्षियों के दोषियों के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही करने का आग्रह किया हैं !
पूर्व पार्षद ने लिखा है कि शहर में बीसियो वर्षो से चांदनी चौक क्षेत्र में चांदी - सोने का व्यापार फल - फूल रहा है ! फिर गोल्ड कॉम्प्लेक्स के नाम पर दसियो बीघा विवादित भूमि पर नया निर्माण करने की आवश्यकता क्यों महसूस की जा रही है ? नवीन गोल्ड कॉम्प्लेक्स निर्माण करके क्या शहर के जिम्मेदार चांदनी चौक जैसे पॉश इलाके को बर्बाद करने की मंशा रखते है या इसके पीछे कोई निजी स्वार्थ छुपे हुए है ?
भाजपा नेता ने पत्र में आग्रह किया है कि जो भी हो लेकिन सावन के पवित्र महीने में अनगिनत बड़े - बड़े वृक्षों की कटाई और सेकड़ो पक्षियों की हत्या के अपराधियों को बक्षा नहीं जाना चाहिए ! दोषियों के विरुद्ध न्यायोचित कार्यवाही अविलम्ब करके उन्हें उचित सज़ा दी जानी चाहिए !
पत्र में राव ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए लिखा है कि शहर के जिम्मेदारो का इस आपराधिक कृत्य को लेकर मौन कई सवालों को जन्म दे रहा है !