*गोविंद काकानी का रक्तदान में शतक* 

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

*गोविंद काकानी का रक्तदान में शतक* 

*गोविंद काकानी का रक्तदान में शतक
 Update24x.in:-   

जबलपुर मैं आयोजित राष्ट्रीय थैलेसीमिया~ सिकल सेल मुक्त मध्य प्रदेश कार्यशाला में बच्चों को रक्त की आवश्यकता को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गोविंद काकानी ने अपना 100 वा रक्तदान बंसल ब्लड बैंक जबलपुर में आयोजन टीम के साथ कर  रक्तदान का शतक पूरा किया |
समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि रक्तदान का यह सफर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पुणे शाखा से 1980 में शुरू हुआ था| पुणे के अलावा बड़ौदा ,इंदौर जबलपुर एवं रतलाम में रक्तदान करने का सौभाग्य पूज्य गुरुदेव के साथ माता-पिता का आशीर्वाद, परिवार सदस्यों, ब्लड बैंक सदस्यों, चिकित्सक, विभिन्न संस्थाओ, मित्र बंधु प्रेरणा से संभव हुआ है सभी का हृदय से धन्यवाद|