श्री चौबे को लाल सलाम........लाल सलाम.....l
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

Update24x.in/
श्री चौबे को 15 वी पुण्यतिथि पर
दी श्रद्धांजलि
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन रतलाम मंडल की ओर से
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के पूर्व महामंत्री श्री जेपी चौबे जी कि आज 15वीं पुण्यतिथि पर यूनियन कार्यालय में वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ एवं मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई श्री चौबे कर्मचारी हित में काम करते हुए हमेशा तत्पर रहते थे एवं कर्मचारियों हित में कई उपलब्धियां दिलाई रेलवे बोर्ड से नियमित कर्मचारीयों हक के लिए बातचीत के माध्यम से कई मामले सुलझाए श्री चौबे ने चौथा पे कमीशन पांचवा पे कमीशन एवं छठे पे कमिशन भी कर्मचारी को दिलवाया यह बात श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्री बारठ ने कही श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डीजल शेड शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर यातायात शाखा अध्यक्ष राजेश जैन सामान्य शाखा सचिव पंकज पवार मंडल कार्यालय शाखा सचिव अशोक तिवारी महिला समिति सचिव रंजीत वैष्णव यांत्रिक शाखा अध्यक्ष राजेश माथुर मेडिकल शाखा उपाध्यक्ष अजब सिंह कुशवाहा आईटी सेल उपाध्यक्ष अमित घोसर के अलावा तमाम युवा एवं महिला कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे एवं श्रद्धांजलि दी गई l