बजाना विकासखंड में तिरंगा रैली निकाली
Breaking news - Latest-news - hindi news -crime news - hindi news

बजाना विकासखंड में तिरंगा रैली निकाली
Update24x.in :-
बlजना l खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में बजाना विकासखंड में छात्र-छात्राओं की तिरंगा रैली निकाली गई हैl
स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर छात्र-छात्राओं को शपथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी बlजना मनीष भंवर के मार्गदर्शन में खेल अनुदेशक चंद्रशेखर लश्करी ने शपथ का वाचन कियाl लगभग 1 किलोमीटर लंबी छात्राओं की रैली गगन भेदी नारों के साथ निकाली गई l इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य मोतीलाल डोडियार, खेल समन्वयक सुश्री ममता सिंह, मुकेश माली, अश्विन योगी, श्रीमती चंद्रप्रभा पल्दिया श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती लक्ष्मी निनामा, आनंद यादव, विजय कुमावत, कन्या विद्यालय के श्री रावत, श्रीमती सोनिया माइकल, तारिक हुसैन, सांवरिया निनामा, भावेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंगर, नितिन जैन, राकेश मालवीय, विजय कुमावत आदि स्टाफ शिक्षक गण उपस्थित थेl रैली भ्रमण के दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि प्राचार्य श्री डोडियार ने कीl