बानेश्वर धाम के बाबा के बयान पर शिवसेना रतलाम ने ली आपत्ति
Breaking-news-hindi-news-latestnews-crimenews-halchal

बानेश्वर धाम के बाबा के बयान पर शिवसेना रतलाम ने ली आपत्ति
रतलाम l रतलाम जिला शिवसेना द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक रतलाम के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जनहित ज्ञापन शिवसेना जिला प्रमुख शांति लाल मालवीय द्वारा कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम और रतलाम क्लब सोशल मीडिया id वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कारवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया l श्री मालवी ने कहा कि बानेश्वर बाबा ने रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में रतलाम के रहवासियों को कहा था जो गलत हैं l मालवी ने आन्दोलन कि भी चेतावनी दी है l इस मौके पर शिवसेना जिला प्रमुख शांति लाल मालवीय,अजजा प्रमुख देवी लाल जोड़ियां, नगर प्रभारी संजय पाटिल, हरीश बैरागी,, प्रवीण गहलोत, बी एल सूर्यवंशी,, शैलू खरे, गोविंद सारवान, मोहन सिसोदिया उपस्थित रहे l