पश्चिम रेलवे जीएम ने किया दाहोद-रतलाम खंड का संरक्षा निरीक्षण

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

पश्चिम रेलवे जीएम ने किया दाहोद-रतलाम खंड का संरक्षा निरीक्षण

 पश्चिम रेलवे जीएम ने किया दाहोद-रतलाम खंड का संरक्षा निरीक्षण, सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधाओं का लिया जायजा...

Update24x.in  :-

 रतलाम l  पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने गुरुवार को रतलाम मंडल के दाहोद-रतलाम खंड का संरक्षा निरीक्षण किया। 
दाहोद-रतलाम खंड के संरक्षा निरीक्षण के दौरान दाहोद, मेंघनगर एवं रतलाम स्टेशनों पर संरक्षा एवं सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने निरीक्षण के दौरान दाहोद स्‍टेशन पर नवनिर्मित विश्रामालय का निरीक्षण करने के साथ ही दाहोद स्‍टेशन पर अमृत स्‍टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही दाहोद में रेलवे कॉलोनी, रेलवे सुरक्षा बल बैरक, हेल्‍थ यूनिट इत्‍यादि का निरीक्षण एवं 9000एचपी लोको के निर्माण हेतु निर्माणाधीन प्‍लांट का निरीक्षण एवं उसकी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।