त्रिशूल दीक्षा व बजरंग दल का संयोजक सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न

Breaking-news-hindi-news-latestnews-crimenews-halchal

त्रिशूल दीक्षा व बजरंग दल का संयोजक सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न

त्रिशूल दीक्षा व बजरंग दल का संयोजक सम्मेलन का कार्यक्रम सम्पन्न

Update24x.in:- 

 रतलाम । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, प्रखंड नामली के खंड समिति डेलनपुर  में त्रिशूल दीक्षा व बजरंग दल का संयोजक सम्मेलन का कार्य क्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें आगामी 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम  ओर शिवजी पार्क में आयोजित होने वाले बजरंग दल शौर्य कुम्भ  की जानकारी दी गई ।और त्रिशूल दीक्षा करवाई । मुख्य वक्ता के रूप में विभाग सहसंयोजक राजाराम ओहरी का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम में जिला सह मंत्री पवन  देवड़ा ,जिला प्रशासनिक संपर्क प्रमुख पंकज  चौहान ,जिला कार्यकारिणी सदस्य हीरालाल  सीरवी, प्रखंड सह मंत्री रौनक जी , प्रखंड संयोजक हरीश पाटीदार,  प्रखंड सह सयोंजक आशीष जी, धर्म प्रसार प्रमुख आकाश जी, डेलनपुर खंड पालक राजकुमार  जाट व खंड अध्यक्ष पप्पू  प्रजापत और खण्ड़ व ग्राम समिति के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का  संचालन व आभार व्यक्त नामली प्रखंड मंत्री लखनसिंह कछावा डेलनपुर में माना।
यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल दी।