शौर्य दिवस के उपलक्ष में बजरंग दल द्वारा आयोजित की महा आरती

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

शौर्य दिवस के उपलक्ष में बजरंग दल द्वारा आयोजित की महा आरती


शौर्य दिवस के उपलक्ष में बजरंग दल द्वारा आयोजित की महा आरती

Update24x.in  :- 
रतलाम – : 6 दिसंबर शौर्य दिवस के उपलक्ष में बजरंग दल द्वारा  दीनदयाल नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर  में शाम  7 :00 बजे भव्य  महाआरती आयोजित की गई आरती के पश्चात बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश  व्यास ने अपने उद्बोधन में कहां अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को लाखों की संख्या में पहुंचे कारसेवकों ने गिरा दिया था l इस घटना के बाद हिंदू जहां इस दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हैं l आरती में बड़ी संख्या में   जिले ओर प्रखण्ड व खंड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

ये रहे   उपस्थित  :- 


बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास , सहसंयोजक आशु टांक, जिला सुरक्षा प्रमुख सोम  कटारिया , जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी  जयसवाल, रिकी  सेन, जिला सेवा प्रमुख अनिल रोतेला, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, साप्ताहिक मिलन प्रमुख शुभम शर्मा , राजेश  शर्मा ,  नक्श  परसई,  नानू  पांचाल, लखन   टांक, हर्षित  बलराम  ,  विजय  प्रजापत, रवि  प्रजापत , शुभम  माली , दीपांशु  , मनीष  गहलोत, क्रिश  पोरवाल , पिंकेश  कुमावत मनीष   राठौर तथा  प्रखण्ड और खंड के अन्य कार्यकर्ता, और क्षेत्रवासी मौजूद रहे