महिला कांग्रेस द्वारा मनाया गया *महिला समानता दिवस* 

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

महिला कांग्रेस द्वारा मनाया गया *महिला समानता दिवस* 

रतलाम शहर महिला कांग्रेस द्वारा मनाया गया *महिला समानता दिवस* 

 Update 24x.in / रतलाम शहर महिला कांग्रेस द्वारा महिला कांग्रेस कार्यालय पर समानता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम चाहर द्वारा सभी को महिला समानता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का डंका बज रही है। तथा पूरी निष्ठा एवं लगन से कार्य कर रही हैं । न्यूजीलैंड विश्व का पहला देश है जिसने    1893 में महिला समानता की शुरुआत की भारत में आजादी के बाद से ही महिलाओं को वोट देने का अधिकार प्राप्त तो था लेकिन पंचायत तथा नगर निकायों में चुनाव लड़ने का कानूनी अधिकार 73वें संविधान संशोधन के माध्यम से स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के प्रयास से मिला । इसी का परिणाम है कि आज भारत की पंचायत में महिलाओं की 50% से अधिक भागीदारी है ।तथा जिस तरह हमने कमलनाथ जी के द्वारा की गई घोषणाओं को जनता के बीच बताया तथा नारी सम्मान योजना के फार्म भरवा गए इस तरह सभी महिलाओं को अपने बूथ  पर भी अपनी भागीदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं लगन से करना है। इस मौके पर महिलाओं में मनोरंजन हेतु कुछ गेम भी करवा ये गए । जिसमें महिला कांग्रेस की सभी बहनों ने हिस्सा लिया तथा पुरस्कार जीते ।इस अवसर पर पार्षद तथा उपाध्यक्ष आशा रावत, पार्षद कविता महावर ,पार्षद नीलोफर खान ,पार्षद मीनाक्षी सेन, पार्षद केसरबाई, ब्लॉक अध्यक्ष अनु  नेकाडी    महामंत्री राधा प्रजापत , सचिव तबस्सुम खान , सचिव आरिफा कछवाया, सचिव मीना जाट , मीना पुरोहित सचिन , बंटी मेघवाल , दीप्ति दीक्षित , राधा चौधरी , रेखा सोलंकी , मीणा खत्री, मनोरमा परमार , हंस जी, योगेश जी , पायल सभी उपस्थित रही