संगठन में शक्ति है : शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

संगठन में शक्ति है
*शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*
Update24x.in / *भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के "अमृत महोत्सव" में रतलाम टेंट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी "चंपा विहार परिसर" में फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन (भोपाल) के एवं रतलाम जिले के समस्त तहसीलों से पधारे हुए पदाधिकारियों तथा नगर के समाजसेवी एवं युवा उद्योगपति की उपस्थिति में इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया*।
इसी तारतम्य में *संस्था के नवीन पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह फेडरेशन के महासचिव श्री राजेश जी हार्डिया के मुख्य आतिथ्य एवं फेडरेशन के परामर्शदाता श्री मनोज जी कोठारी फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन जायसवाल जी, श्री मुन्ना वर्मा जी, श्री सुभाष मुणत जी,प्रदेश कौर कमेटी मेंबर एवं प्रदेश सचिव आशुतोष वशिष्ठ जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप बोथरा जी समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री महेंद्र बोथरा जी संस्था संरक्षक श्री केसर सिंह जैन जी के मुख्य मार्गदर्शन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र जी डांगी , सचिव* कमल सिन्घल *कोषाध्यक्ष* नवल किशोर अग्रवाल *उपाध्यक्ष* अनोखीलाल जी दख, महेंद्र जी भंडारी *सहसचिव* दिलीप बाठिया *मीडिया प्रभारी* मुकेश मारू दीपेश वाफगांवकर *कार्यकारिणी मेंबर* मोहन भंडारी रितेश कोठारी, निलेश पाठक, गोविंद भाटी, संजय जैन, मदन खिमेसरा, राहुल बम, कपिल पंड्या, मयूर परियानी, हसमुख नागोरा ने *संस्था के पद एवं गोपनीयता तथा संगठन को संगठित एवं संगठन हित में कार्य करने की शपथ ग्रहण की* ।
इससे पूर्व पधारे हुए अतिथियों द्वारा *दीप प्रज्वलन* कर कार्यक्रम का *शुभारंभ* किया तत्पश्चात अतिथियों को निवर्तमान अध्यक्ष *सुनील पोरवाल जी* एवं अन्य सदस्यों द्वारा *बैच लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर* स्वागत किया गया ।
संस्था की *महिला विंग अध्यक्षा श्रीमती डांगी को श्रीमती वशिष्ठ एवं श्रीमती बोथरा* द्वारा बैच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भैट कर सम्मानित किया।
अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन में उपस्थित समस्त व्यापारियों को *" संगठन में शक्ति है "* को परिभाषित किया एवं संगठन के *बैनर तले* व्यापार करने का आवाह्न किया ।
*प्रदेश महासचिव ने आगामी 05 सितंबर 23 को "दादा धूनीवाले" की पावन नगरी खंडवा में प्रादेशिक त्रैमासिक मीटिंग में " खंडवा चलो अभियान " के तहत जिले के समस्त व्यापारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आमंत्रण दिया* ।
अंत में संस्था की ओर से पधारे हुए *प्रदेश एवं जिले* के समस्त अतिथियों को *प्रतीक चिन्ह* भेंट कर सम्मानित किया गया।
*सांस्कृतिक एवं गेम्स* के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जिले की तहसीलों से कर्णपाल सिंह जी सिसोदिया, आबिद हुसैन जी,सद्दाम भाई, बुहरानभाई *(आलोट)* पिरुलाल जी बारिया , लोकेश जी लबाना *( रावटी )* श्याम जी उपाध्याय, सागरमल जी प्रजापत *(बाजना)* रोहित जी कोठारी *(सैलाना)* भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन *आशुतोष वशिष्ठ* ने किया एवं आभार *संदीप बोथरा* ने माना।
कार्यक्रम के पश्चात समस्त पारिवारिक सदस्यों में *स्वादिष्ट भोजन* का आनंद लिया।
*राष्ट्रगान* के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।