किसानो का गुस्सा, रैली निकाली
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

Update24x.in / रतलाम जिले में प्याज किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन में शरीक होने के लिए दिल्ली से चलकर किसान नेत्री पूनम पंडित 11:00 जावरा लहसुन प्याज मंडी पहुंची वहां पर किसानों से चर्चा के बाद रतलाम में प्याज मंडी रोड पर पहुंचे वहां पर हजारों लाखों किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली में भाग लिया रैली रतलाम के प्रमुख मार्गो मार्गो पर होती हुई सब्जी मंडी पहुंची वहां पर किसान सभा संबोधित की पूनम पंडित ने प्याज किसान की हर लड़ाई लड़ने का वचन दिया किसान मजदूर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में आंदोलन करने का ऐलान किया है मध्य प्रदेश अध्यक्ष डीपी धाकड़ ने किसान आंदोलन की जानकारी दी और लगातार मंडी बंद रखने का ऐलान किया इस अवसर पर संजय पाटीदार राजेश पुरोहित सुरेश पाटीदार अशोक पाटीदार गुड्डू लाल जलवासा विनोद धाकड़ यूसुफ पठान असलम मेल भगवती लाल पाटीदार डेलनपुर अरविंद पाटीदार निखिलेश प्रजापति प्रकाश धाकड़ लाखों की संख्या में किसान मौजूद थे किसानों ने हाथों में तक्तियां लिए ट्रैक्टर से रैली निकाली