।सेवा की अनोखी मिसाल

Latest News Hindi News Ratlam Smachar

।सेवा की अनोखी मिसाल

 

सेवा की अनोखी मिसाल

Update24x.in:-

रतलाम। शहर में निवासरत सेवाभावी पंडित ईश्वर व्यास ने अपने पिता के इलाज के दौरान एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में निरंतर सेवा करते हुए आयुष्मान कार्ड की आवश्यकताओं को देखते हुए  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री व MSME मंत्री चैतन्य काश्यप  ,रतलाम जिला अध्यक्ष प्रदीप  उपाध्याय से प्रेरणा लेते हुए। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में 70 प्लस आयु के बुजुर्ग नागरिकों को आयुष्मान कार्ड अपने माध्यम से बना करके वितरण किया उन्हें उन्हीं के निवास स्थान पर कार्ड प्रदान किया जिससे उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़े और बुजुर्ग नागरिकों की विशेष सुविधा के लिए उन्होंने यह जिम्मा उठाया जिससे बुजुर्गों के मन में उन्होंने एक विशेष स्थान प्राप्त किया । वह सेवा के कार्यों में निरंतर किसी न किसी माध्यम से लगे रहते हैं और प्रधानमंत्री कि इस योजना का अंतिम पंक्ति तक खड़े बुजुर्ग नागरिकों को लाभ प्राप्त हो सके यह प्रयास उनका निरंतर चलता रहेगा।