सैलाना विधायक श्री डोडियार बोले स्कूल और आंगनवाडीभवनों को सुधारों
latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा में उठाई स्कूल और आंगनवाड़ी भवनों की जर्जर हालत का मुद्दा
Update24x.in:-
रतलाम। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अपने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने विशेष रूप से स्कूल और आंगनवाड़ी भवनों की जर्जर स्थिति को लेकर चिंता जताई और इनकी स्थिति सुधारने की मांग की।
विधायक डोडियार ने सदन में बताया कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश स्कूल भवन खस्ताहाल हैं, कई वर्षों से इनकी मरम्मत नहीं हुई है। इन स्कूलों में रखरखाव के लिए कोई स्थायी कर्मचारी तक नियुक्त नहीं है, जिसके कारण कई इमारतें क्षतिग्रस्त होकर जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने मांग की कि इन सभी पुराने स्कूल भवनों को तोड़कर नए भवनों का निर्माण किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिल सके।
वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि सैलाना क्षेत्र में लगभग ढाई सौ आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनमें से कई केंद्र पेड़ों की छांव या अस्थायी टपरियों में चल रहे हैं। विशेषकर सैलाना बजाना क्षेत्र की स्थिति अत्यंत गंभीर है। उन्होंने इस पर सरकार से आग्रह किया कि इन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए स्थायी और पक्के भवनों का निर्माण करवाया जाए।
विधायक ने सरकार से इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार कर नए स्कूल भवनों और आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए प्रस्ताव मंगवाने का सुझाव दिया, ताकि सैलाना विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और बाल देखभाल की मूलभूत सुविधाएं मजबूत हो सकें।