एक पौधा स्वयं के लिए,.........
latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

एक पौधा स्वयं के लिए,...........
Update24x.in :-
रतलाम । प्रांतीय पटवारी संघ जिला शाखा रतलाम की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम "एक पटवारी एक पौधा " कार्यक्रम स्थानीय गुलाब चक्कर , पुराने कलेक्टर परिसर पर रखा गया l इस कार्यक्रम में सभी पटवारियों ने अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक-एक पौधा रोपा ।
उक्त कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा /पूर्व अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ / वर्तमान संरक्षक तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ तेजपाल सिंह राणावत , प्रांतीय पटवारी संघ जिला शाखा रतलाम के संरक्षक संतोष राठौर , ध्रुवलाल निनामा , जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार , जिला सचिव दीपक राठौड़ , जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश हेदरिया, अनुभाग अध्यक्ष रतलाम मनीलाल कोलवार, तहसील अध्यक्ष रतलाम ग्रामीण दयाराम गुर्जर , तहसील कोषाध्यक्ष रतलाम ग्रामीण योगेश्वरी जोशी , अम्रत आंजना जिले के कई वरिष्ठ पटवारी साथी व अन्य पटवारी साथी, पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री व्यास व अन्य साथी गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे l