रतलाम जिले में शिवसेना का विस्तार 

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

रतलाम जिले में शिवसेना का विस्तार 

रतलाम जिले में शिवसेना का विस्तार 

Update24x.in :- 

रतलाम। शिवसेना के आदर्श बाला साहब ठाकरे  के आशीर्वाद, शिवसेना पार्टी प्रमुख एक नाथ शिंदे  के निर्देशानुसार, मध्य प्रदेश प्रभारी सुरेश  गुर्जर, राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी,, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र चतुर्वेदी, संभाग प्रमुख शांति लाल पाटीदार , संभाग संगठन प्रमुख अशोक कुमार शर्मा की सहमति से जिला प्रमुख शांति लाल मालवीय द्वारा  29/06/2025 को जावरा विधान सभा प्रमुख के पद पर कपिल सिंह राणावत,, जावरा विधान सभा उप प्रमुख पद पर विक्रम दास बैरागी,, ग्राम प्रमुख अयाना, रघुवीर सिंह , अयाना ग्राम प्रभारी नितिन बैरागी को नियुक्ति पत्र देकर शिवसेना रतलाम में शामिल किया । जावरा विधान सभा के शिवसेनिकों में हर्ष व्याप्त है, खुशी का माहौल है ।