अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है, ज्ञान रूपी
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

बसन्त पंचमी पर राॅयल कालेज में आयोजन
अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है, ज्ञान रूपी बसंत- डाॅं. अरोरा
Update24x.in:-
रतलाम । राॅयल ग्रुप आफ इंस्टीट्युशन्स में बसंत पंचमी पर माॅं सरस्वती की विशेष पूजा का आयोजन हुआ। इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षा संकाय, नर्सिंग संकाय, फार्मेसी संकाय, प्रबंधन संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिक्षा संकाय की प्राचार्य डाॅं. आर.के. अरोरा ने अपने उदबोधन में कहा कि, माॅं सरस्वती विद्या एवं बुद्धि की देवी है। बसंत पंचमी का धार्मिक महत्व होने के साथ ही सामाजिक महत्व भी है। बसंत पंचमी जीवन में नई कार्य शुरू करने का एक शुभ दिन भी होता है। बसंत के मौसम में पेड़ो पर नव कोपले आना शुरू हो जाती है। नव पल्लव के साथ मौसम में बदलाव स्पष्ट नजर आने लग जाता है। येे नव सृजन का संकेतक पर्व है तथा नव उर्जा के संचार के पर्व है।
इस समारोह में राॅयल ग्रुप के नर्सिंग संकाय के प्राचार्य जगदीश डूके, प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅं. प्रवीण मंत्री, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅं. अमित शर्मा, विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष कपिल कैरोल तथा अन्य प्राध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।