न्याय सम्मेलन में किया सम्मान

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

न्याय सम्मेलन में किया सम्मान

न्याय सम्मेलन में किया सम्मान

Update24x.in:- 

रतलाम।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल पर सामाजिक न्याय सम्मेलन में पधारे मुख्य अतिथि राजेंद्र पाल गौतम  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के अध्यक्ष व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप  अहिरवार को तस्वीर भेंटकर दुपट्टा डालकर सम्मान किया गया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजा विभाग प्रदेश संयोजक हीरालाल परमार पूर्व सरपंच शंकर लाल मालवीय बाबूलाल  सूर्यवंशी शांतिलाल परिहार शिवनारायण परमार आदि द्वारा स्वागत किया जाए । यह जानकारी हीरालाल परमार ने दी।