महाकाल के दर्शन से भक्त हो रहे लाभांवित
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

Update 24 / 31 जुलाई सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ जी द्वारा प्रत्येक सोमवार को महाकाल दर्शन हेतु उज्जैन धर्मावलंबियों को बसों द्वारा निशुल्क दर्शन करवाए जा रहे हैं । रतलाम से लेकर उज्जैन तक दर्शनार्थियों का हर तरह से ख्याल रखा जाता है । पूरी व्यवस्था बहुत ही अच्छी है । कहीं किसी को भी किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होती । दिन प्रतिदिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है । रास्ते में सभी बसों में पूरा भक्तिमय माहौल मन को आनंदित करने वाला होता है । सभी श्रद्धालु पूरी तरह से भक्ति में भजन गाते नाचते हुए जाते हैं । तथा उज्जैन में भी इंदौर की भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लिया जाता है । मतलब भजन, भोजन, दर्शन, सभी कुछ बहुत ही अच्छा तथा व्यवस्थित है । मैंने इस यात्रा एवं दर्शन का लाभ लिया आप सभी से भी कहना चाहूंगी कि इस माह में महाकाल दर्शन का लाभ जरूर लें ।
क
।