रेल नगर में किया सामूहिक हनुमान चालिसा

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

रेल नगर में किया सामूहिक हनुमान चालिसा

     रेल नगर में किया सामूहिक हनुमान चालिसा

    Update24x.in  :- 

रतलाम  । अयोध्या में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य महोत्सव के उपलक्ष में  प्राचीन सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर रेल नगर पर श्री राम जी की भव्य झांकी सजाई गई एवं लगभग 200 लोगों ने एकत्रित होकर के सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया l राम स्तुति का पाठ किया एवं महा आरती कर महाप्रसादी का वितरण किया l इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए नगर के सभी राम भक्त एकत्रित हुए और उन्होंने बड़े भाव से भक्ति से भगवान की सेवा करी l इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक पंडित ईश्वर व्यास ने आयोजन में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करवाया और राम स्तुति की और महा आरती की और रेल नगर के समस्त राम भक्तों ने इसका लाभ लिया  l इस भव्य आयोजन में नमो ग्रुप फाउंडेशन के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन ज्योति जिला अध्यक्ष ईश्वर व्यास नगर अध्यक्ष मंजुला महेश्वरी लक्ष्मी सोनगरा सुनील व्यास धर्मेंद्र भाटी नारायण सिंह चेतन जोशी संदीप मीणा मगन जी चेतन जी कन्हैया लाल  व्यास राकेश  शर्मा अंबालाल  व जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु व्यास और समस्त राम भक्त उपस्थित रहे l