सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की माँग; टंटिया भील के नाम हो सैलाना कॉलेज l

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की माँग; टंटिया भील के नाम हो सैलाना कॉलेज l

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की माँग; टंटिया भील के नाम हो सैलाना कॉलेज l

Update24x।n :- 

सैलाना : - सैलाना विधानसभा (221) के विधायक कमलेश्वर  डोडियार, जिन्हें "झोपड़ी वाले विधायक" के नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर अपनी जनहितकारी पहल से सुर्खियां बटोरी हैं। 

हमेशा अपने प्रेरक भाषणों और सामाजिक कार्यों के लिए चर्चा में रहने वाले डोडियार ने हाल ही में आदिवासी छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए नीट एमबीबीएस और जी-आईआईटी प्रवेश परीक्षाओं जैसे कोर्सेस कि फीस अपने विधायक स्वेच्छानुदान निधि से वहन करने हेतु आवेदन और आधार कार्ड अपने निजी कार्यालय में मंगवाए थे। 

इस पहल से निर्धन आदिवासी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सहायता मिली है।इसी कड़ी में, विधायक डोडियार ने अब जनभावनाओं का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सैलाना के महाविद्यालय का नामकरण महान क्रांतिकारी मामा टंटिया भील के नाम पर करने की मांग की है। टंटिया भील जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उनके सम्मान में शासन के समक्ष विधायक द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया है। डोडियार ने उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव  अनुपम रंजन, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि सैलाना महाविद्यालय का नाम अभी तक आधिकारिक रूप से नामांकित नहीं हुआ है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस महाविद्यालय का नाम टंटिया भील के नाम पर किया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान हो और आने वाली पीढ़ियों को इस स्वतंत्रता सेनानी के योगदान से प्रेरणा मिले।

यह पहल न केवल सैलाना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि विधायक डोडियार किस तरह स्थानीय इतिहास और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा और सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।