प्राचार्य ने कि कलेक्टर से मुलाकात

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

प्राचार्य ने कि कलेक्टर से मुलाकात

*नवागत प्राचार्य द्वारा**जिलाधीश से सौजन्य भेंट**        update24x.in  :-

रतलाम। सगोड रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि एवं  जिले की समन्वय संस्था में नवागत प्राचार्य श्री लक्ष्मण सिंह मईड़ा ने उत्कृष्ट विद्यालय के चेयरमैन जिलाधीश माननीय नरेन्द्र सूर्यवंशी से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए सौजन्य भेंट की। माननीय जिलाधीश ने संस्था की उत्कृष्टता व उज्जवल छवि के लिए प्राचार्य से सदैव तत्पर रहते हुए कार्य करने की आशा करते हुए प्रशासनिक सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर संस्था के स्टॉफ सचिव सुनील कुमार कदम, हरीश रत्नावत, आर सी पांचाल, श्रीमती माया मौर्या, श्रीमती रीना कोठारी एवं जयपाल सिंह कुशवाह उपस्थित रहे तथा जिलाधीश महोदय के संरक्षण में हमेशा विद्यालय की सतत उन्नति में अपनी सक्रिय सहभागिता के प्रति आश्वस्त किया।