हरियाणा के निकले चोर , 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

हरियाणा के निकले चोर  , 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश

सीसीटीवी कैमरे की मदद से एमपी ऑनलाइन एवम टेलर की दुकान से ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया 48 घंटे में पर्दाफाश

घटना का संक्षिप्त विवरण – 
दिनांक- 24/02/2024 दरमियांन रात्रि में थाना ताल चौकी खारवाकला क्षेत्र अंतर्गत एमपी ऑनलाइन तथा टेलर की दुकान मे चोरी की घटना पर अपराध क्रमांक 90/2024 धारा 457,380भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

टीम का गठन- पुलिस अधीक्षक रतलाम  राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम  राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री शाबेरा अंसारी SDOP आलोट थाना  प्रभारी  प्रकाश गड़रिया थाना ताल तथा चौकी प्रभारी  दिनेश राठौर खारवाकला चौकी प्रभारी के नेतृत्व में आरोपीयों की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया 

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही –
 पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपीयों की तलाश व चोरी गये मसरूका की तलाश करते सीसीटीवी केमरों को देखा गया जिसमें अज्ञात चोर गिरोह का हुए सीसीटीवी केमरे के फुटेज मे दिखाई दिये । फुटेज के आधार पर व मुखबीर सूचना एवं सीसीटीवी केमरे चेक करते समय  आरोपी हर्षप्रित सिंह पिता परविंदर सिंह उम्र 20 साल निवासी डेरा बागसिंह थाना गुला जिला कैथल तथा बलजीत सिंह पिता बीरबल सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम चाना थाना मेसर जिला कैथल के होना पाए जो हरियाणा से गेंहू के सीजन मैं हार्वेस्टर के साथ काम करने मध्य प्रदेश के रतलाम के ताल क्षेत्र में आए थे ।आरोपियों से चोरी की एक मोटरसाइकिल कपड़े जप्त किए गए और लेपटॉप के बारे मैं पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता -
1.हर्षप्रित सिंह पिता पूरविंदर सिंह लवाना उम्र 20 साल निवासी डेरा बागसिंह थाना गुला तह. गुला जिला कैथल  हरियाणा                                 
2.बलजीत सिंह पिता बीरबल सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम चाना थाना मेसर जिला कैथल हरियाणा

जप्त मश्रुका-
नकदी,कपड़े, मोटरसाइकिल

सराहनीय भुमिका- उप निरीक्षक दिनेश राठौर प्रधान आर .750 कमल सिंह बघेल आर.1033 विश्वेंद्र जाट आर.1056 अमित जाट पुलिस चौकी खारवाकला थाना ताल की सराहनीय भुमिका रही।