सरसोदा स्कूल में शोचालय में लगे नल से पी रहे बच्चे पानी*
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

*सरसोदा स्कूल में शोचालय में लगे नल से पी रहे बच्चे पानी*
*मेनू के अनुसार भी नहीं मिल रहा मध्यान भोजन*
रतलाम l जावरा विकास खंड के ग्राम सरसोदा में जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा निरीक्षण करने पहुंचे एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सरसोदा में बच्चो को मध्यान भोजन में न तो मेनू के अनुसार भोजन नही मिल रहा है और मध्यान भोजन में जो बच्चो को सब्जी मिल रहि वो भी खाने लायक नही है सब्जी में पानी ज्यादा मिला कर दीया जा रहा है लेकीन विद्यालय के प्रिंसिपल की ओर से कभी भी मध्यान भोजन ठेकेदार को और वरिष्ठ अधिकारियों को एक बार भी अवगत नही करवाया। इस विद्यालय में बच्चों को खाना खाने के बाद खुद ही थाली धोनी पड़ती है यहां मध्यान समूह के द्वारा थालिया धोने कें लिऐ भिकोई महीला नही रख रखी हे छोटे छोटे बच्चों के द्वारा थालिया धुलवाई जा रही। बच्चों के पानी पीने के व्यवस्था भी नही है पीएचई के द्वारा जो नल जल मिशन में पेयजल व्यवस्था की गई थी वह भी दो चार दिन चली और बंद हो गईं जो पीएचई के विभाग के द्वारा अभी तक चालू नही की गई बच्चो को विद्यालय में जो शोचलय में जो नल लगे हे उन नल से पानी पीने को मजबूर है एक तरफ बच्चे शौचलय करते हे और एक तरफ उसी के पास में पानी भी पीते है लेकीन शिक्षा विभाग के कर्मचारी इस और कोई ध्यान नही देते । अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से बच्चों को आज बाथरूम में लगे नल पर पानी पीना पड़ रहा हैऐसी स्थिति में केसे बच्चों का भविष्य बनेगा ग्राम में कोन व्यक्ति अपने बच्चों को ऐसे स्कुल में भेजेगा ये प्रशासन की ओर अधिकारियों की लापरवाही से बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था अगर ऐसी रहि तो बच्चे केसे अपना भविष्य बनायेगे निरीक्षण के दौरान जनपद सद्स्य बसंतीलाल चौधरी युवा कांग्रेस आरटीआई जिला अध्यक्ष दीपक परमार मुकेश खारोल हाफिज खान और अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें स्कूल के शिक्षकों ने पीएचई की संपति को भी अपने विद्यालय भवन में रखे हुऐ हैl