किसानो के साथ न्याय हो, वर्ना फिर........ ..
Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

*न्याय दिलाने के लिए किया धरना प्रर्दशन*
रतलाम l यह सभी किसानो के साथ चौराहे से तहसील कार्यालय पर पेडल चले और तहसील कार्यालय के सामने किसानो के साथ बैठ गए और यहां पर सभी किसानो ने आपनी एक एक कर समस्या बताई l इसमें कई किसान के प्रकरण 1 वर्ष से लगाकर 8 वर्ष तक के कई प्रकरण जिनका निराकरण पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार द्वार नही किया जा रहा है सिर्फ किसानो को हर महीने तारीख पर बुलाया जाता है और वापस भेज दीया जाता कोई निराकरण नही किया जाता है पिपलौदा तहसील कार्यलय पर सभी अधिकरी और कर्मचारी ने पीपलोद तहसील कार्यलय को भाजपा और दलाली का अड्डा बना बना रखा हे l आज ब्लॉक कांग्रेस पिपलोदा के तत्वाधान में किसानों की समस्याओं को लेकर के पिपलोदा तहसील पर 12:00 बजे से किसानों ने धरना दिया वहां पर सुखेड़ा के 25 बीघा जमीन नहीं वो पाए वह संगीता कुंवर चंदावता विमला बाई बैरागी अयाना कालीबाई नौलक्खा कालू लाल जी रैदास पिपलिया जगन्नाथ जी आंबा चांद खा धतुरिया शांतिलाल जी अंबा भरत दास जी अयाना कालू लाल जी सुखेड़ा कन्हैया लाल जी नांदलेटा समरथ पिता ईश्वर लाल जी पाटीदार माताजी बड़ायला कालू लाल जी लोधा सुखेड़ा मोहनलाल जी सेक्रेटरी माताजी बड़ायला श्याम सिंह जी रामगढ़ देवी लाल जी धाकड़ चिकलाना मुकेश जी कमला खेड़ा शंभू लाल जी चौधरी माताजी बड़ायला कालू लाल जी पाटीदार माताजी भागीरथ जी माताजी बड़ायला ने अपनी समस्याओं को सबके बीच में रखा इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई किसान नेता डीपी धाकड़ जिला पंचायत सदस्य व जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा पिपलोदा शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस मंसूरी कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष संजय जी पाटीदार महेश नांदेचा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नितिन चौहान युवा कांग्रेस आरटीआई जिला अध्यक्ष दीपक परमार असावती यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समरथ पाटीदार नंदराम जी साहब मोहनलाल जी सेक्रेटरी मांगीलाल जी पटेल रामचंद्र जी कन्हैया लाल मीणा गौरव पंडित बगदीराम जी मिस्त्री उत्सव लाल जी चौधरी भागीरथ जी शाह योगेंद्र पटेल जी बुड्ढा खेड़ा धन सिंह जी अंबा शैतान अंबा दिनेश धामेडी रतन लाल मालवीय बाबूलाल जी का धामेडी रमेश जी चौहान संचालन मनोहर शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने कियाl तहसीलदार पिपलोदा ने 3 दिन में सारी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया उसके बाद धरना समाप्त किया l