ममता बनर्जी सरकार को भंग करने कि मांग
Breaking-news-hindi-news-latestnews-crimenews-halchal

ममता बनर्जी सरकार को भंग करने कि मांग
Update24x.in :-
रतलाम l शिवसेना पार्टी प्रमुख एक नाथ शिंदे , राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल , मध्य प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी , राज्य महा सचिव जितेंद्र चतुर्वेदी , संभाग प्रमुख शांति लाल पाटीदार , संभाग संगठन प्रमुख अशोक कुमार शर्मा के आदेशानुसार सोमवार को ज्ञापन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू करने एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए राष्ट्रपति महोदया को रतलाम कलेक्टर के मार्फत ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन का वाचन शिवसेना रतलाम जिला प्रमुख शांति लाल मालवीय द्वारा किया गया। इस मौके पर शिवसेना रतलाम जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया जिला प्रमुख शांति लाल मालवीय, जिला उप प्रमुख fc मालवीय, जिला अजजा प्रमुख देवी लाल जोड़ियां, वार्ड प्रमुख संजय पाटिल, लॉर्ड बुड्ढा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष bl सूर्य वंशी , युवाजन समाज के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र खरे , मोहन सिसोदिया , एवं कई शिवसेनिक मौजूद रहे l