*इमरजेंसी केस में मानवता की मिसाल पेश करते टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य*।।
*

रतलाम दिनांक 19 जून 2023*
*इमरजेंसी केस में मानवता की मिसाल पेश करते टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य*।।
आज सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में ए पॉजिटिव ब्लड की अत्याधिक कमी होने के कारण एवं इमरजेंसी केस आने से तत्काल सिविल अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर हेल्पिंग हैंड ग्रुप सदस्य रक्तमित्र दिलीप पाटीदार बोदिना अक्षांश मिश्रा नागेश्वर पाटीदार एवं आसिफ खान ने तत्काल डोनर्स की व्यवस्था कर ए पॉजिटिव ब्लड चार यूनिट सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में एकत्रित करवाया।।
*ये वीर रक्तमित्रों ने किया रक्तदान*
सिकंदर पटेल 31वी बार विजय पाटीदार शेखर पाटीदार राजेश प्रजापत आदि ने अपना सारा काम छोड़ कर तुरंत सिविल अस्पताल ब्लड बैंक आकर रक्तदान किया एवं सिविल अस्पताल में भर्ती मरीज बालू सेजावत को तत्काल बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर अपना सारा कार्य छोड़कर बोदीना से रक्त मित्र पवन पाटीदार ने पांचवी बार रक्तदान किया।।
इस अवसर पर समाज सेविका वेणु हरिवंश शर्मा रक्तमित्र दिलीप पाटीदार बोदीना नागेश्वर पाटीदार अक्षांश मिश्रा एवम् आसिफ खान ने रक्त मित्रों की सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।।