धर्मो रक्षति रक्षितः : - पूज्य संत श्री आत्मानन्द सरस्वती
Breaking news - Latest-news - hindi news -crime news - hindi ne

धर्मो रक्षति रक्षितः : - पूज्य संत श्री आत्मानन्द सरस्वती
Update24x.in :-
रतलाम। विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस को ६० वां वर्ष पूर्ण होने पर कालिका माता प्रखंड द्वारा कार्यक्रम मेंहदीकुई बाला जी मंदिर पर संपन्न हुआ जहां विश्व हिन्दू परिषद के पूज्य संत श्री आत्मानन्द सरस्वती (श्रेंग्रेरी मठ कांचीपुरम) महाराज के उध्बोधन में धर्मो रक्षति रक्षितः के पवित्र वचनो को बताया विश्व हिंदू परिषद मुख्यवक्ता एवं जिला संगठन मंत्री भाईसाहब सुखदेव जी पांचाल उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना है भाषा संप्रदाय मत संप्रदाय वर्ग भेद को दूर करना है क्योंकि जब जब हिंदू जाति वाद में बटा है तो हमारा देश घटा है इस भाव को खत्म करने के लिए विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रही है समाज में व्याप्त और स्पष्ट की बुराई को दूर कर धर्म परिवर्तन कर चुके हिंदुओं को वापस हिंदू धर्म में लाकर हिंदू धर्म से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य विश्व हिंदू परिषद ने किया है देश में व्याप्त चुनौतियों का सामना समस्त हिंदू समाज को एकत्रित होकर किस प्रकार करना प्रभु श्री राम की मर्यादा का पालन करते हुए भगवान श्री कृष्ण ने सुदर्शन को हाथ में धारण कर महाभारत कैसे रची जाती है क्योंकि देश धर्म राष्ट्र समाज और संस्कृति पर हो रहे अत्याचारों को खत्म करने के लिए समाज को संगठित होना होगा तभी देश में व्याप्त बुराइयों को खत्म किया जा सकता है । कार्यक्रम में जिला मंत्री एवं कालिका माता प्रखण्ड पालक गौरव शर्मा ,जिला प्रचार पसार प्रमुख मोंटी जायसवाल , जिला सह संयोजक प्रमुख आसु टॉक , जिला सेवा प्रमुख अनिल रोतेला ,बजरंग दल जिला सह गौ रक्षा प्रमुख डिंपल प्रजापत जिला सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख शुभम शर्मा धर्म प्रसार जिला प्रशासनिक प्रमुख पंकज चौहान
कालिका माता प्रखण्ड से
अध्यक्ष रवि शर्मा , उपाध्यक्ष लालसिंह गौंड , उपाध्यक्ष दिपांशु गुप्ता , प्रखंड मंत्री विजय प्रजापत , संयोजक श्याम जी , गौ रक्षा प्रमुख विवेक जी खारीवाल , सत्संग प्रमुख नाथूराम पानोला , मठ मंदिर प्रमुख रोहित जी पाटीदार , सामाजिक समरसता प्रमुख संजय खारीवाल, बजरंग दल सह संयोजक हितेश मानी , सुरक्षा प्रमुख राकेश नागोरा, बल उपासना प्रमुख धीरज जी पाठक बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख शुभंम माली और खण्ड समिति के कार्यकर्ताओ व समाज जन की उपस्थिति रही ऐसी जानकारी जिला प्रचार प्रसार मोंटी जायसवाल ने दी।