ऑऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन
Breaking news - Latest-news - hindi news -crime news - hindi news

ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन
Updatèe24x.in :-
रतलाम । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2024 को सिविल अपील संख्या 2317 / 2011 पंजाब राज्य बनाम दविंदर सिंह में दिए गए निर्णय के खिलाफ प्रधानमंत्री महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे रतलाम को ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन दिया गया । इस अवसर पर संगठन के मंडल अध्यक्ष आर.सी वर्मा मंडल मंत्री पी. एन वर्मा ,मंडल कार्यकारी अध्यक्ष एम मल मीणा,प्रकाश बुनकर,रामावतार वर्मा, परिचालन शाखा से मुकेश मालवीय,गगन छापरी,संजय मीणा, लोको पायलेट शाखा से मुकेश मीणा ,हरिनारायण मीना,ओमप्रकाश चावड़ ,भगवानदास बोहरा, सचिन कांबले,हरिमोहन वर्मा ,भवानी शंकर मीना ,एवं सभी पदाधिकारी एवं साथी उपस्थित थे ।