डॉ अंबेडकर के नाम हो सड़क :सौंपा ज्ञापन

latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

डॉ अंबेडकर के नाम हो सड़क :सौंपा ज्ञापन


         

वाचनालय प्रारंभ करने एवं नवनिर्मित सडक का नामकरण करने हेतु संयुक्त ज्ञापन।

 Update24x.in:-

रतलाम।  नगर सुधार न्यास की योजना क्रमांक 22-ए वार्ड क्रमांक 31 में वाचनालय हेतु आरक्षित भवन क्रमांक 21 में वाचनालय पुनः प्रारंभ करने हेतु तथा रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 30 एवं 31 से गुजरने वाले नवनिर्मित फोरलेन का नाम डाक्टर भीमराव अंबेडकर मार्ग रखने हेतु जिला अध्यक्ष  रमेशचन्द्र  मरमट के नेतृत्व में नगर निगम, रतलाम के महापौर  प्रहलाद पटेल को संयुक्त ज्ञापन देते हुए मांग की गई कि वाचनालय को तत्कालीन केयर टेकर की मृत्यु हो जाने के पश्चात् उनके परिवार द्वारा निजी उपयोग में लाया जा रहा है । अतः उस भवन में प्रशासनिक हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द वाचनालय प्रारंभ करवाया जाए। दूसरे वार्ड क्रमांक 30 एवं 31 गुजरते हुए जो फोरलेन बनाया गया है उसका नामकरण डा भीमराव अम्बेडकर मार्ग किया जाए जो कि वर्तमान में जावरा रोड के नाम से जाना जाता है।

इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र मरमट , ईश्वर लोदवाल , गोपाल लोदवाल,रमेश गिरी, शांतिलाल गिरी,मणीलाल कोलवाल, राजेश टटावत, रामगोपाल मरमट, दिनेश बंसल, शेखर लोदवाल, रविन्द्र चावण्डआदि उपस्थित थे।