JGS संस्कार परिवार का क्रिकेट टूर्नामेंट
latestnews--hindi-samachar-ratlamnews-390

JGS संस्कार परिवार का क्रिकेट टूर्नामेंट
Update24x.in :-
रतलाम । जैन सोशल ग्रुप संस्कार परिवार का सत्र 2025_27 का प्रथम पारिवारिक मिलन समारोह ग्रीन टर्फ जयंतसेन धाम रतलाम पर आयोजित किया गया।
मिलन समारोह में ग्रुप के तपस्वी सदस्यों पंकज जी कल्पना वया का द्वितीय वर्षीतप, जैनिल गांग अढारिया, संभव गांधी नवाणु यात्रा निमित बहुमान किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष रितेश मांडोत सचिन मनोज गुगलिया स सचिव नवीन गांधी
उपाध्यक्ष दिनेश पटवा यतेंद्र लोढ़ा कोषाध्यक्ष अशीष छाजेड़ ने बताया कि
अप्रैल से जून के मध्य ग्रुप सदस्यों की विवाह वर्षगांठ पर ग्रुप द्वारा मोमेंटो वितरण किए गए ।
ग्रुप में सत्र 2025_27 में नवीन सदस्य अतुल रीना दख, विकास रचना कटारिया, आशीष डिंपल नलवाया, विजय रीना गांधी ओर मनीष रश्मि मेहता का स्वागत किया गया।
ग्रुप का 6 टीमों के मध्य 7_7 ओवर के कुल 3 मैच खेले गए जिसमें संस्कार रोस गोल्ड कैप्टन आशीष छाजेड़ का संस्कार प्लेटिनम कैप्टन मनोज गुगलिया, संस्कार रोस प्लेटिनम का
कैप्टन रितेश मांडोत संस्कार डायमंड
कैप्टन दिनेश पटवा ओर संस्कार सिल्वर कैप्टन
संदेश कटकानी
संस्कार गोल्ड कैप्टन अर्पण गंगवाल से मैच हुआ। जिसमें संस्कार सिल्वर ने 66 रन बनाकर सीधे फाइनल में जगह बनाई, संस्कार रोस गोल्ड ने 49 रन, संस्कार रोज प्लैटिनम ने 59 रन, संस्कार प्लेटिनम ने 42 रन, संस्कार डायमंड ने 47 रन ओर संस्कार गोल्ड ने 38 रन बनाए। संस्कार रोज गोल्ड ओर संस्कार रोज प्लैटिनम के मध्य 2_2 ओवर का मैच कराया गया जिसमें टीम संस्कार रोस प्लेटिनम ने 25 रन बनाकर फाइनल में जगह बनाई। संस्कार सिल्वर ओर संस्कार रोज प्लैटिनम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें संस्कार सिल्वर ने मैच जीतकर प्रथम स्थान पाया . मैन ऑफ़ द सीरीज मोक्ष गंगवालओर संस्कार । रोस प्लेटिनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। मैन ऑफ़ द मैच
वीर राणावत
रचित मूणत का सम्मानित किया ।