*अजाक्स का सम्मान समारोह *

Breakingnews-latestnews-hindinews-ratlamsamachar

*अजाक्स का सम्मान समारोह *

*अजाक्स का सम्मान समारोह *

रतलाम/ म. प्र. अजाक्स जिला शाखा रतलाम द्वारा प्रांतीय सचिव एवं नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष का स्वागत सम्मान रतलाम के समस्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मऊ रोड पर स्थित एक होटल पर रखा गयाl
         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रश्मि दिवेकर महिला चिकित्सा अधिकारी, अजाक्स के प्रांतीय सचिव श्री महेश बिरोलिया, डॉ रतन लाल परमार उज्जैन अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष इंजीनियर जगन्नाथ बागड़ी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी ने कीl इस अवसर पर डॉ रश्मि दिवाकर ने कहा कि हमें बाबा साहब अंबेडकर से प्रेरणा लेना चाहिए और उनकी भावनाओं के अनुरूप संविधान की रक्षा करते हुए समानता के साथ जीवन जीना चाहिएl कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बिरोलिया जी ने कहा कि संविधान सभी के लिए है और सभी को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना चाहिएl संभागीय अध्यक्ष श्री बागड़ी ने कहा कि हमारी आपसी एकता से राष्ट्र मजबूत होता है सभी कर्मचारी संगठन शिक्षित वर्ग का है हमें समाज में शिक्षा का स्तर उठाना चाहिएl कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गयाl अतिथियों का स्वागत मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शरद शुक्ला, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश माथुर, युवजन समाज के शैलेंद्र खरे, अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ के चरण सिंह चौधरी, गोपाल उपाध्याय, जितेंद्र चौहान, जुल्फीकार अली, स्वास्थ्य संघ के रवि गुर्जर, बिजली संघ के जगदीश चौहान, कैलाश यादव, राजेश ठाकुर, सुभाष मकवाना, शैलेंद्र सिंह भिड़े, नरेश यादव, बलदेव सिंह सोलंकी, सुनील वर्मा, विपिन अग्रवाल, शैलेंद्र कसेरा, पूजा लश्क री, आशीष मकवाना, राजेंद्र मालवीय, राकेश बोरिया, रमेश कटारिया, बद्री लाल परमार, कन्हैया लाल परमार, अविनाश कटारिया डॉ रवि दिवेकर, लाखन सिंह टैगोर, ओम प्रकाश चौहान आदि ने कियाl कार्यक्रम का संचालन रमेश कटारिया एवं आभार प्रदर्शन राकेश बोरिया ने मानाl सभी कर्मचारी संगठनों ने एक मंच पर खड़े होकर राष्ट्रीय एकता मजबूत करने की बात कहीl कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया l
कार्यक्रम के अंत में एक संगत एक पंगत के तहत सामूहिक भोज किया गयाl