सेवा की शुरुवात समाज सेवा से होती है: मनोज परमार 

Latest-News-Hindi-News-Ratlam-Smachar-346

सेवा की शुरुवात समाज सेवा से होती है: मनोज परमार 

 सेवा की शुरुवात समाज सेवा से होती है: मनोज परमार 

→ अखिलभारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा

Update 24x.in :- 

रतलाम। यदि हमे सेवा की शुरुवात करना है तो 'पहला पायदान समाज सेवा है और इसमे हम सफल हो गए तो हम देश की सेवा  भलीभाती कर सकते हैं। तभी हम अपने जीवन का कर्तव्य को पूरा कर सकते हैं।

यह उदगार अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ 

के नवीन कार्यकारणी के पद‌ाधिकारियों के शपथ विधी एवं सम्मान समारोह में व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि हमारे संतो  और महा‌पुरुषों ने सर्वे भवन्तु सुखिन का संदेश दिया है। हमारे ग्रंथों एवं वेदों में दलितों का योगदान रहा है अतः हमें सकारात्मक विचारधारा का पालन करना चाहिए ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ,महंत हीरादास जी साहेब, आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमराज हाडा, राष्ट्रीय महामंत्री ओपी गेहलोत, प्रदेश प्रभारी, इंदर सिंह परमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कमल शिंदे, निमाड प्रांत अध्यक्ष  रघुराज सिंह , लक्ष्मण खेडे,संगीता चौहान ने संत कबीर साहब  एवं डाक्टर बाबा साहब  अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
 पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में एकता नितांत जरूरी है ।राष्ट्रीय संगठन मंत्री कमल शिंदे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के युवाओं का उत्साह वर्धन करना जरूरी है । कार्यक्रम के अतिथि हेमराज हाडा , ओपी गेहलोत ,इंदर सिंह परमार ,लक्ष्मण खेड़े , रघुराज सिंह ने भी संबोधित किया। मंचासीन अतिथियों ने रतलाम जिले में बनाई गई नई कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शपथ दिलाई। कार्यक्रम में हरथली आश्रम के महंत श्री हीरा दास जी साहब ने समाज जनों को कबीर वाणी सुना कर  उनका मार्ग दर्शन किया । स्वागत भाषण वरिष्ठ जिला अध्यक्ष बबलू दसोरिया ने दिया। कार्यक्रम में प्रवेश के पूर्व मुख्य अतिथि मनोज परमार ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंचासिन अतिथियों का स्वागत युवा जिला अध्यक्ष जीतू मालवीय ने बाबा साहेब की तस्वीर भेंट कर किया। संचालन वरिष्ठ जिला सचिव गोवर्धन चौहान ने एवं आभार जिला महामंत्री सुरेश चंद्र ने माना।

ये रहे उपस्थित :-
इस अवसर पर शंकर लाल मालवीय, केशुराम मालवीय , हिम्मत मालवीय ,उमेश मालवीय ,बद्रीलाल मालवीय ,बृजेश मालवीय,प्रकाश मालवीय,ओमप्रकाश मालवीय कन्हैयालाल परमार, शंकर लाल परमार ,एडवोकेट विजय नागदिया, डॉक्टर तुलसीराम मालवीय , रामलाल बोराणा, एडवोकेट तेजू लाल मालवीय , राधेश्याम मालवीय अंबाराम मालवीय मोहनलाल मालवीय ,बालाराम मालवीय ,शंभू लाल मालवीय   वजेराम मालवीय, प्रकाश नागदिया , निर्मल मालवीय ,विनोद कुमार मालवीय ,  नवीन मालवीय , बद्री लाल पडियार, रामगोपाल चौहान, राधेश्याम परमार, महेश चौहान, दीपक मालवीय, प्रेमशंकर चौहान, राधेश्याम मालवीय, सहित जिले के मालवीय समाज कि महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।